
Celina Jaitly Bikini Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) अपने दौर की जानी-मानी हीरोइन रह चुकी हैं. आज भी यह सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैन्स संग खुद की फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में सेलिना जेटली ने खुद की कुछ थ्रोबैक बिकिनी फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में एक फोटो प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की भी है.
मजेदार है कैप्शन
सेलिना जेटली ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह तरह-तरह की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. एक फोटो में सेलिना जेटली समंदर किनारे बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दे रही हैं. सेलिना जेटली ने फोटोज के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. सेलिना जेटली लिखती हैं, "तो ऐसा है कि जब पूरी लाइफ जब आपका दिमाग कहे कि पैनकेक्स खाओ और बिकिनी बॉडी कहे कि एग व्हाइट्स खाओ. ऐसे में आप असमंजस में आ जाते हैं. हर किसी की अपनी एक अलग यूनिक लिस्ट होती है और मेरी यह लिस्ट फेवरेट है. मैं यह फोटोज डाउनलोड की हैं खुद की, वह भी स्विमसूट में."
बता दें सेलिना ने साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उन्होंने साल 2003 की फिल्म 'जानशीन' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने 'नो ऑर्डिनरी गेम', 'सिलसिले', 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी मनी', 'मनी है तो हनी है', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'पेइंग गेस्ट' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों में काम किया. सेलिना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. लोग उन्हें आज भी देखना पसंद करते हैं.
सेलिना जेटली ने शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर, लिपस्टिक मां से उधार लेकर लगाई थी
सेलिना जेटली भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. सेलिना अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं. बच्चों संग सेलिना जेटली काफी टाइम स्पेंड करना प्रिफर करती हैं. सेलिना जेटली के जुड़वा बच्चे हैं. इस समय वह भारत में नहीं हैं. कई बार बच्चों को लेकर सेलिना जेटली ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.