Advertisement

सेलिना जेटली ने शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर, लिपस्ट‍िक मां से उधार लेकर लगाई थी

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली जो अपने दौर की जानी मानी हीरोइन रह चुकी है. हाल ही में सेलिना ने अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है. जिसमे में वो महज 15 साल की थी.

Celina Jaitly Celina Jaitly
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली जो अपने दौर की जानी मानी हीरोइन रह चुकी है. आज भी वो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों के लिए अपनी तस्वीरें साजा करती रहती है. हाल ही में सेलिना ने अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है. जिसमे में वो महज 15 साल की थी. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, कि यह तस्वीर उनके "पहले प्रोफेशनल फोटोशूट" के दौरान क्लिक की गई थी, जिसके लिए उन्होंने "एक लिपस्टिक और आईलाइनर अपनी मां से उधार लिया था" सेलिना इस तस्वीर में काफी स्टन्निंग लग रही है - जिसमें उन्होंने एक काले और नीले रंग का ऑउटफिट पहना है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सेलिना जेटली अकसर अपनी थ्रो बैक पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई के जन्मदिन पर एक तस्वीर साझा की थी. जो एक पुरानी एल्बम से ली गई है. 

बता दें सेलिना ने 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उन्होंने 2003 की फिल्म जानशीन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने - नो ऑर्डिनरी गेम, सिलसिले, नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स, पेइंग गेस्ट और थैंक यू जैसी फिल्मों में काम किया.

सेलिना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है लोग उन्हें आज भी देखना पसंद करते है. उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. अभिनेत्री को आखिरी बार 2012 की फिल्म 'विल यू मैरी मी' में देखा गया था? इसमें श्रेयस तलपड़े, राजीव खंडेलवाल और मुग्धा गोडसे भी थे. बता दें सेलिना जेटली ने पीटर हाग से शादी की है और एक्ट्रेस तीन लड़कों विंस्टन, विराज और आर्थर की मां हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement