Advertisement

Satyanaas Song: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना रिलीज, मजेदार अंदाज में आए नजर

'सत्यानास' गाने ने ऑडियंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस एनर्जेटिक डांस नंबर में कार्तिक आर्यन को मजेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ये पहला गाना काफी मजेदार है.

फिल्म 'चंदू चैंपियन' के गाने 'सत्यानास' में कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' के गाने 'सत्यानास' में कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना 'सत्यानास' रिलीज हो गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कमाल के अवतार में नजर आने वाले हैं. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. दर्शकों का मनोरंजन करने वाले शानदार ट्रेलर की रिलीज के बाद अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना 'सत्यानास' लेकर आए हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना

'सत्यानास' गाने ने ऑडियंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस एनर्जेटिक डांस नंबर में कार्तिक आर्यन को मजेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. गाने के वीडियो में कार्तिक आर्यन और उनके यंग कैडेट दोस्तों अपनी जिंदगी के एक नए लेसन की शुरुआत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

संगीत के उस्ताद प्रीतम के बनाए इस गाने में अरिजीत सिंह, नक्श अजीज और देव नेगी की सोलफूल आवाज के साथ-साथ अमिताभ भट्टाचार्य के प्रभावशाली बोल हैं. फेमस कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने कार्तिक और साथी कलाकारों के फनी और एनर्जी से भरे डांस को कोरियोग्राफ किया है. सभी एक्टर्स को गाने में परफॉर्म करते देख आपको मजा आने वाला है.

फिल्म 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य को मजेदार और जोश से भरा गाना बनाने के लिए कहा था. गाने में जिंदगी के एक नए पड़ाव पर जा रहे यंग लड़कों की फीलिंग्स और एनर्जी को दिखाया जाना था. प्रीतम ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 'सत्यानास' गाने को बनाया है. ये गाना न केवल इस सार को पकड़ता है बल्कि चार्ट-टॉपर होने का वादा भी करता है.

Advertisement

कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन?

कार्तिक आर्यन के फंकी डांस मूव्स देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. ट्रेन में फिल्माए गए इस गाने में जश्न के माहौल के साथ उनका प्रदर्शन, युवा भारतीय सेना के रंगरूटों के एक समूह के बीच एक खुशी की लहर को दर्शाता है. फिल्म 'चंदू चैंपियन', 14 जून 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. इसमें कार्तिक आर्यन को पहले कभी न देखे अवतार में देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. उम्मीद की जा रही है कि कार्तिक इस फिल्म के साथ अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement