Advertisement

Tu Hai Champion Song: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का दमदार गाना रिलीज, एक्टर की मेहनत देख होंगे इम्प्रेस

कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'तू है चैंपियन' गाने में कार्तिक आर्यन (सोर्स- यूट्यूब ग्रैब) 'तू है चैंपियन' गाने में कार्तिक आर्यन (सोर्स- यूट्यूब ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में एक सच्चे चैंपियन के तैयार होने की कहानी दिखाई गई है. जबरदस्त ट्रेलर और जोश से भरपूर फर्स्ट सॉन्ग 'सत्यानास' ने पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. ऐसे में अब मेकर्स फिल्म का अगला गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम 'तू है चैंपियन' है.

Advertisement

रिलीज हुआ चंदू चैंपियन का नया गाना

कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ मेकर्स ने वादा किया है कि किसी भी फिल्म के मुकाबले 'चंदू चैंपियन' को देखना एक शानदार सिनेमाई अनुभव होने वाला है. 

फिल्म 'चंदू चैंपियन' का दूसरा गाना 'तू है चैंपियन' काफी दमदार है. इसमें कार्तिक आर्यन का पहले कभी नहीं देखा गया जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. कार्तिक का 39% से 7% बॉडी फैट में ट्रांसफॉर्म होना, एक्टर की फ्लेक्सिबिलिटी और दृढ़ संकल्प को दिखाता है. ये चीज गाने में साफ तौर से देखी जा सकता है. यह गाना इंस्पायर करने वाला है, जिसमें आप कार्तिक को बेहतर तैराक और बॉक्सर बनते देखेंगे.

इससे पहले आया था 'सत्यानास'

Advertisement

इससे पहले 'चंदू चैंपियन' का गाना 'सत्यानास' रिलीज हुआ था. इसमें कार्तिक को मस्तीभरे और मसखरे अंदाज में देखा गया था. उस गाने और इस गाने में कार्तिक का अंदाज और हावभाव एकदम बदले हुए हैं. यही बताता है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के साथ दर्शकों को चौंकाने और इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं.

वीरधवल ने दी है कार्तिक को ट्रेनिंग

कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने ट्रेन किया है. अर्जुन अवॉर्ड विजेता और स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने फिल्म के लिए कार्तिक को स्विमिंग स्किल्स में सुधार के लिए ट्रेनिंग दी थी. फिल्म के लिए कार्तिक एक बड़े बदलाव से गुजरे हैं. उन्होंने 8 से 10 महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की. इसके अलावा उन्होंने मीठा खाना भी छोड़ दिया था. 'चंदू चैंपियन', 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement