Advertisement

TV पर बुआ के गाने को एंजॉय करती दिखी Charu Asopa की बेटी, Sushmita Sen ने किया रिएक्ट

जियाना की मां एक्ट्रेस चारु असोपा ने इंस्टा पर बेटी का क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमें जियाना अपनी बुआ जान सुष्मिता सेन के गाने 'चुनरी चुनरी' को एंजॉय कर रही है. वीडियो में जियाना लेटी हुई हैं. वे टीवी पर बुआ का गाना 'चुनरी चुनरी' सुन रही हैं. 3 महीने की जियाना अपने पैर चला रही है, मुंह से कुछ बोलने की कोशिश कर रही है.

जियाना-सुष्मिता सेन जियाना-सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 3 महीने की है चारु की बेटी
  • भतीजी से बेहद प्यार करती हैं सुष्मिता

बॉलीवुड एक्ट्रे्स सुष्मिता सेन को बच्चों से कितना लगाव है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. वे खुद भी एक सिंगल मदर हैं. सुष्मिता सेन ने अपनी दोनो बेटियों को गोद लिया है. वे उन्हें बेहद प्यार करती हैं. सुष्मिता सेन अपने भाई राजीव सेन की नन्ही बेटी जियाना से भी बहुत लगाव रखती हैं. यूं कहें कि जियाना अपनी बुआ की जान हैं.

Advertisement

चारु ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो
जियाना की मां एक्ट्रेस चारु असोपा ने इंस्टा पर बेटी का क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमें जियाना अपनी बुआ जान सुष्मिता सेन के गाने 'चुनरी चुनरी' को एंजॉय कर रही है. वीडियो में जियाना लेटी हुई हैं. वे टीवी पर बुआ का गाना 'चुनरी चुनरी' सुन रही हैं. 3 महीने की जियाना अपने पैर चला रही है, मुंह से कुछ बोलने की कोशिश कर रही है. जियाना बुआ का गाना सुनते हुए काफी खुश लग रही है.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor अप्रैल में करने जा रहे हैं शादी? शुरू हुई तैयारियां!

सुष्मिता सेन को आ रही भतीजी की याद
ये क्यूट वीडियो शेयर करते हुए चारु ने कैप्शन लिखा- बुआ की जान बुआ के गाने पर एंजॉय कर रही है. चारु के इस वीडियो पर सुष्मिता सेन ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा-Awwwwwwww😍😄❤️ बुआ की जान है 😉💋💃🏻🎶 ओके बहुत ज्यादा याद आ रही है !!!  सुष्मिता सेन के इस कमेंट का जवाब देते हुए चारु ने लिखा- मैं भी आपको बहुत मिस कर रही हूं बुआ. 

Advertisement

सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े Sonu Sood, कार से पहुंचाया अस्पताल, Video

फैंस को बुआ और भतीजी का ये प्यार देखकर काफी मजा रहा है. जिस तरह से दोनों एक दूसरे को मिस कर रहे हैं, उसे देख लगता है जल्द ही इनका री-यूनियन होने वाला है. सुष्मिता सेन और जियाना का ये गेट टुगेदर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. चारु और राजीव की बेटी अब 3 महीने की हो चुकी है. बेटी को तीन महीने पूरे होने पर ही चारु ने फैंस को बेटी का चेहरा रिवील किया. अपने यूट्यूब चैनल पर चारु असोपा बेटी की डेली एक्टिविटीज को शेयर करती रहती हैं.

जियाना और सुष्मिता सेन के बीच का ये प्यार देख आप भी भूले नहीं समाए होंगे. सही कहा ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement