Advertisement

भाई-भाभी की तलाक में किसका साथ दे रहीं Sushmita Sen? Charu Asopa ने खोला राज

सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा ने अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों एक दूसरे से डाइवोर्स ले रहे हैं. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आईं कि भाई और भाभी की लड़ाई के बीच सुष्मिता चारू को सपोर्ट कर रही हैं. चारू ने बताया आखिर इन बातों में कितनी सच्चाई है.

राजीव सेन, चारू असोपा और सुष्मिता सेन राजीव सेन, चारू असोपा और सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

सुष्मिता सेन इन दिनों कई अलग वजहों से चर्चा में हैं. एक ओर ललित मोदी संग सुष्मिता के लव रिलेशनशिप की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाई राजीव सेन और चारू असोपा संग सुष्मिता के बॉन्ड को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं. अब चारू असोपा ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते की हकीकत फैंस को बताई है. 

Advertisement

चारू संग कैसा है सुष्मिता का बॉन्ड?

सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा ने अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों एक दूसरे से डाइवोर्स ले रहे हैं. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आईं कि भाई और भाभी की लड़ाई के बीच सुष्मिता चारू को सपोर्ट कर रही हैं, इसलिए उन्होंने अपने भाई राजीव को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. लेकिन वो चारू को अभी भी सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं. 

चारू असोपा ने अब TOI को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता और अपने रिश्ते की सच्चाई दुनिया को बताई है. चारू ने सुष्मिता सेन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक वंडरफुल एक्टर हैं और इससे भी ज्यादा एक अच्छी इंसान हैं. वो शुरुआत से ही मेरे साथ बहुत वेलकमिंग रही हैं. उनके और मेरे बीच के रिश्ते को हमेशा संजोकर रखूंगी. चारू ने कहा कि सुष्मिता सेन संग उनका रिश्ता प्यार और इज्जत का है. 

Advertisement

बहन संग रिश्ते पर क्या बोले राजीव?

वहीं, राजीव सेन ने सुष्मिता सेन के उन्हें अनफॉलो करने वाली बात पर कहा था कि उनकी बहन ने उन्हें इंस्टाग्राम पर कभी फॉलो किया ही नहीं. वो उन्हें सिर्फ ट्विटर पर फॉलो करती हैं. 

सुष्मिता सेन की बात करें तो वो इन दिनों ललित मोदी संग अपने प्यार के चर्चे हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हालांकि, ललित मोदी संग सुष्मिता सेन के अफेयर की खबरें लोगों को डाइजेस्ट नहीं हो रही हैं. कुछ लोग सुष्मिता पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसपर हम तो यही कहेंगे कि लोगों का काम है कहना...कुछ कहें तो कहने दो. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement