Advertisement

'छावा' ने स्त्री 2-पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे, पहुंची 450 करोड़ पार, ठंडा पड़ा सोहम शाह की 'क्रेजी' का क्रेज

'क्रेजी का ट्रेलर आते ही जनता इसके लिए एक्साइटेड हो गई थी. सोहम शाह फिल्म में एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी लेकर आए हैं. फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं और ऑडियंस का वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव ही है. लेकिन 'छावा' जैसी बड़ी फिल्म का नुक्सान 'क्रेजी' को उठाना पड़ रहा है.

'छावा' ने स्त्री 2-पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे 'छावा' ने स्त्री 2-पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

एक और वीकेंड बीतने के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' एक और नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की तरफ बढ़ गई. विक्की की फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन इस फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट कम होती नहीं नजर आ रही. 

दो हफ्तों में शानदार कमाई कर चुकी 'छावा' वीकेंड में एक बार फिर दमदार जंप के साथ थिएटर्स में भीड़ जुटाती दिखी. हालांकि, इस फिल्म की धमाकेदार कमाई का नुक्सान उस फिल्म को उठाना पड़ रहा है, जिसके ट्रेलर को जनता से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. आइए बताते हैं इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ हुआ. 

Advertisement

'छावा' ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस हिट्स को छोड़ा पीछे 
विक्की की फिल्म ने दो हफ्ते में 411 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया था. अब नए वीकेंड में फिल्म ने तेजी से 500 करोड़ के लैंडमार्क की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. 

वीकेंड की शुरुआत छावा ने 13.30 करोड़ रुपये के साथ की. शनिवार को फिल्म ने ऑलमोस्ट 70% ग्रोथ के साथ 22.50 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को एक बार फिर से 'छावा' की कमाई बढ़ी और कलेक्शन 24.30 करोड़ तक जा पहुंचा. यानी तीसरे वीकेंड में 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 60.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बड़े आराम से 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. अब विक्की की फिल्म 17 दिन में 471 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. 

तीसरे वीकेंड में 'छावा' ने जो जोरदार कमाई की उससे एक नया टॉप रिकॉर्ड बन गया है. अब विक्की की फिल्म, तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस मामले में 'छावा' ने 'पुष्पा 2' और 'स्त्री 2' जैसी जोरदार कमाई करने वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. एक फैक्ट ये भी है कि तीएसरे वीकेंड में टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में 'छावा' जिन फिल्मों से आगे निकली है, वो सारी सीक्वल फिल्में हैं. जबकि विक्की की फिल्म एक स्टैंड-अलोन फिल्म है. 500 करोड़ का लैंडमार्क पर करने के लिए विक्की की फिल्म को अब केवल 29 करोड़ रुपये की जरूरत है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'छावा' कितने दिन में इस टोटल तक पहुंचती है. 

Advertisement

'छावा' की रफ्तार की शिकार 'क्रेजी'
'तुम्बाड़' से जनता के फेवरेट बने एक्टर सोहम शाह की नई फिल्म 'क्रेजी का ट्रेलर आते ही जनता इसके लिए एक्साइटेड हो गई थी. सोहम शाह फिल्म में एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी लेकर आए हैं. फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं और ऑडियंस का वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव ही है. लेकिन 'छावा' जैसी बड़ी फिल्म का नुक्सान 'क्रेजी' को उठाना पड़ रहा है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोहम शाह की फिल्म को लगभग 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. लिमिटेड स्क्रीन काउंट के साथ आई इस फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 1.55 करोड़ हो गया और रविवार की कमाई 1.60 करोड़ रही. यानी 3 दिन में सोहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

स्क्रीन काउंट के हिसाब से 'क्रेजी' की कमाई थोड़ी और बेहतर हो सकती थी. लेकिन 'छावा' जैसी बेहद चर्चित फिल्म का थिएटर्स में होना, सोहम शाह की फिल्म के लिए परेशानी साबित हो रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'क्रेजी' लगभग 20 करोड़ रुपये में बनी है और राइट्स बेचकर ही फिल्म की पूरी रिकवरी हो चुकी है यानी कम से कम मेकर्स घाटे में नहीं जाएंगे. लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से 'क्रेजी' को एक फायदेमंद फिल्म कहलाने के लिए कम से कम 15 करोड़ का कलेक्शन करना चाहिए. 

Advertisement

मार्च में धीरे-धीरे 'छावा' का क्रेज भी कम होगा और 28 मार्च को आ रही 'सिकंदर' से पहले बॉलीवुड से कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी नहीं आने वाली. ऐसे में अगर 'क्रेजी' को ऑडियंस मिलती रही तो ये एक कामयाब फिल्म बन सकती है, जिससे सोहम शाह जैसे अच्छे और एक्स्परिमेंट करने वाले प्रोड्यूसर्स को बड़ा मोटिवेशन मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement