Advertisement

होली पर 'छावा' ने जमाया रंग, शाहरुख का टॉप रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार विक्की, 'क्रेजी' ने भी किया कमाल

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.

Chhaava set to beat Jawan collection, become 3rd highest hindi grosser Chhaava set to beat Jawan collection, become 3rd highest hindi grosser
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

साल भर फिल्मों के क्लैश के लिए तैयार रहने वाले बॉलीवुड से होली के बड़े वीकेंड पर, बड़े स्टार्स की एक भी बड़ी फिल्म नहीं आई. इसका पूरा फायदा पहले से थिएटर्स में टिकी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को हुआ. जॉन अब्राहम को भी होली पर एक बढ़िया मौका मिला, जो इस बार अपनी नई फिल्म 'द डिप्लोमेट' लेकर आए हैं. 

Advertisement

लिमिटेड बजट में बनी सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' अब बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. छोटे बजट में, लिमिटेड रिलीज के साथ थिएटर्स में पहुंची इस फिल्म ने सोहम की पिछली चर्चित फिल्म 'तुम्बाड़' की बराबरी कर ली है. मगर होली वीकेंड का असली फायदा विक्की कौशल की 'छावा' को मिला जिसने नए वीकेंड में एक और नया रिकॉर्ड बनाया. 

'द डिप्लोमेट' को मिली दमदार शुरुआत 
जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म 'द डिप्लोमेट' होली के दिन, शुक्रवार को ही थिएटर्स में रिलीज हुई. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर कोई खास माहौल नहीं था. मगर पॉजिटिव रिव्यूज और जॉन अब्राहम के काम की तारीफ ने फिल्म को अच्छी ऑडियंस दिलाई. 

होली वाले दिन ही फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सैकनिल्क के अनुसार, 'द डिप्लोमेट' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर जंप लिया और 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. संडे को भी फिल्म का कलेक्शन लगभग इतना ही रहा. 
होली वाले वीकेंड में जॉन की फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 

Advertisement

फिल्म के लिए ये शुरुआत तो सॉलिड है और अच्छी बात ये है कि 'द डिप्लोमेट' को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. इसे भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बनी रेगुलर एक्शन-मसाला फिल्मों से अलग बताया जा रहा है. इसका फायदा फिल्म को आगे मिल सकता है. 

सोहम शाह की 'क्रेजी' हुई हिट
'छावा' जैसी धमाकेदार फिल्म के बीच थिएटर्स में रिलीज हुई 'क्रेजी' को पहले ही दिन से अपने हिस्से की ऑडियंस मिल रही है. 'तुम्बाड़' के हीरो और प्रोड्यूसर सोहम शाह की ये फिल्म बहुत छोटे बजट में बनी है और इसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. 28 फरवरी को रिलीज हुई 'क्रेजी' ने पहले हफ्ते में 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 5 करोड़ से ज्यादा रही. 

होली वाला वीकेंड 'क्रेजी' के लिए तीसरा वीकेंड था. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि सोहम ये फिल्म होली वाले वीकेंड में थोड़ी ठंडी पड़ी और इसे जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमेट' आने से नुकसान हुआ. वीकेंड में 'क्रेजी' ने एक करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया मगर ये बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. अब इसकी टोटल कमाई 14 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. रिपोर्ट्स के हिसाब से करीब 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी कीमत ओटीटी राइट्स वगैरह से पहले ही निकाल ली थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए इसे 13-14 करोड़ के कलेक्शन की ही जरूरत थी.

Advertisement

एक और रिकॉर्ड बनाने चली छावा 
थिएटर्स में लगातार धमाल मचा रही 'छावा' (हिंदी) ने 4 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था. होली के साथ ही 'छावा' का पांचवां हफ्ता शुरू हुआ और फिल्म ने इस वीकेंड में कमाई का एक रिकॉर्ड बनाया. 

वीकेंड के तीनों दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ रुपये की रेंज में बनी रही और कुल कलेक्शन 22 करोड़ रुपये हुआ है. पांचवें वीकेंड में दमदार कमाई के मामले में 'छावा' ने 16 करोड़ कमाने वाली 'स्त्री 2' और 14 करोड़ कमाने वाली 'पुष्पा 2' (हिंदी) को पीछे छोड़ दिया है. 31 दिन में 'छावा' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 562 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

हिंदी में 'पुष्पा 2'  और 'स्त्री 2' के बाद तीसरी सबसे बड़ी फिल्म शाहरुख खान स्टारर 'जवान' है जिसने 582 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 'छावा' इससे केवल 20 करोड़ रुपये पीछे है और पूरा चांस है कि इस हफ्ते के अंत तक विक्की की फिल्म इस अंतर को बराबर कर देगी. 

बॉलीवुड से अगली बड़ी रिलीज सलमान खान की 'सिकंदर' होगी, जिसमें अभी भी लगभग दो हफ्ते का वक्त है. ऐसे में विक्की की फिल्म के पास 600 करोड़ के आंकड़े तक जाने का भी पूरा चांस है. लेकिन इतना तय है कि अपने बॉक्स रन के अंत में 'छावा' तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement