Advertisement

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: जब विक्की कौशल की फिल्म उरी की टीम को बिपिन रावत ने दी घर पर दावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने देश के हित में अपना अहम योगदान दिया ही है. वे मनोरंजन जगत की उन फिल्मों के मंच पर भी मौजूद रहे, जो राष्ट्रप्रेम के नाम थी. करग‍िल में 22वें करगिल दिवस के मौके पर फिल्म शेरशाह का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जनरल बिप‍िन रावत भी इस खास मौके का हिस्सा थे.

शेरशाह की टीम के साथ ब‍िप‍िन रावत शेरशाह की टीम के साथ ब‍िप‍िन रावत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • हेल‍िकॉप्टर क्रैश में CDS ब‍िप‍िन रावत का निधन
  • उरी-शेरशाह फिल्म की टीम से मिल चुके हैं जनरल
  • उरी फिल्म की टीम के साथ मनाया था सेना दिवस

तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से देश भर में सन्नाटा पसर गया है. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस अपनी पत्नी समेत अन्य 13 लोग सवार थे. जनरल बिप‍िन रावत देश की सुरक्षा विभाग का वो बड़ा नाम है जिसने कई बड़े से बड़े आतंकी हमलों पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

Advertisement

शेरशाह फिल्म के समय ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे बिप‍िन रावत 

बिप‍िन रावत ने देश के हित में तो अपना अहम योगदान दिया ही है, वे मनोरंजन जगत की उन फिल्मों के मंच पर भी मौजूद रहे, जो राष्ट्रप्रेम के नाम थी. करग‍िल में 22वें करगिल दिवस के मौके पर फिल्म शेरशाह का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जनरल बिप‍िन रावत भी इस खास मौके का हिस्सा थे. उन्होंने फिल्म की कामयाबी को लेकर टीम को शुभकामनाएं दी थीं. कहा था कैप्टर विक्रम बत्रा के ऊपर बनी इस बायोप‍िक से वे बेहद रोमांच‍ित हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस तरह के अन्य अनसंग वॉर हीरोज पर और भी फिल्में बनें और दुन‍िया के सामने लाया जा सके.

'ये दुख काहे खत्म नहीं होता', मसान से लेकर सरदार उधम तक, कैसे फिर गए Vicky Kaushal के दिन

Advertisement

उरी फिल्म की टीम के साथ सेना दिवस का जश्न

शेरशाह से पहले जनरल बिप‍िन रावत, उरी द सर्ज‍िकल स्ट्राइक फिल्म की टीम से भी मिल चुके हैं. सेना दिवस के मौके पर उनके घर पर आयोज‍ित एक समारोह में फिल्म की कास्ट एंड क्रू पहुंचे थे. इनमें व‍िक्की कौशल, यामी गौतम, न‍िर्देशक आद‍ित्य धर और न‍िर्माता रोनी स्क्रूवाला शामिल थे. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया था ' सेना दिवस पर बिप‍िन रावत के घर...फिल्म उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक की टीम के साथ.' 

जब विक्की कौशल ने पहली बार दिया था ऑडिशन, शेयर की 9 साल पुरानी PHOTO

बिप‍िन रावत की ये मुलाकातें इस बात का उदाहरण है कि वे देश के असली हीरोज पर बनी फिल्मों को दर्शकों के सामने रखने में हमेशा आगे रहे. बुधवार को उनके हेल‍िकॉप्टर क्रैश की खबर सुन लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement