फराह खान के कुक दिलीप की निकल पड़ी, म‍िला बड़ा ऑफर, क्या करेंगीं डायरेक्टर?

कोरियोग्राफर/डायरेक्टर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल के एक साल होने का जश्न शो और फिल्म खिचड़ी के कलाकारों के साथ मनाया. इस दौरान खिचड़ी फिल्म के पार्ट-3 को लेकर भी चर्चा हुई और फराह के कुक को भी फिल्म ऑफर हुई.

Advertisement
फराह खान फिल्म खिचड़ी के कलाकारों के साथ (Pic: Farah/YT) फराह खान फिल्म खिचड़ी के कलाकारों के साथ (Pic: Farah/YT)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

कोरियोग्राफर/डायरेक्टर फराह खान फराह खान और उनके यूट्यूब चैनल पर आने वाले मेहमानों ने कई तरह की लजीज डिश बनाई है. अब अपने लेटस्ट व्लॉग में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के एक साल के सफर का जश्न मनाया है. ये लेटेस्ट वीडियो खिचड़ी के बारे में है. हालांकि हम यहां खिचड़ी डिश नहीं बल्कि शो और फिल्म सीरीज 'खिचड़ी' के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement

फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में खिचड़ी के प्रमुख कलाकर अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजीठिया और शो के लेखक और निर्देशक आतिश कपाड़िया एक साथ आए और खिचड़ी बनाने की कॉम्पिटिशन में भाग लिया.

एक तरफ जहां खिचड़ी में हंसा का किरदार निभाने वाली सुप्रिया पाठक ने अपने मशहूर डायलॉग जैसे हैलो, कैसे हो? खाना खा के जाना' सुनाया तो वहीं फराह और उनके कुक दिलीप ने भी मजाकिया माहौल बनाए रखा.

जब फराह बोलीं- मैं पागल हो रही हूं...
इस व्लॉग के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब फराह खान कहने लगी कि मैं पागल हो रही हूं...दरअसल जमनादास मजीठिया ने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि 'ए फॉर पापड़...' जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो कहा कि मैं आम पापड़ की बात कर रहा था. वहीं खिचड़ी बनाते हुए आतिश ने भी चुटकुला सुनाते हुए कहा कि 'आलू को अगर कद्दूकस करते हो तो वो ग्रेट हो जाता है.' खिचड़ी टीम के चुटकुले सुनने के बाद दिलीप फराह से कहते है कि मैडम चलो.. यहां हमसे भी ज्यादा पागल लोग हैं. 

Advertisement


जल्द आएगा खिचड़ी का पार्ट-3
वहीं इस व्लॉग में जमनादास मजीठिया ने घोषणा करते हुए कहा कि खिचड़ी: द फिल्म अपने तीसरे पार्ट के साथ वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि मैं आपके (फराह) चैनल पर घोषणा करना चाहता हूं कि खिचड़ी का पार्ट-3 साल 2027 में आएगा, जब खिचड़ी अपने 25 साल भी पूरे करेगा. वहीं फराह ने जब पूछा कि क्या उनके लिए इसमें कोई रोल होगा तो उन्होंने कहा कि - बिल्कुल आपका रोल जरूर होगा.  गौरतलब है कि पिछली दोनों फिल्में खिचड़ी और खिचड़ी 2 में फराह ने कैमियो किया था.

वहीं जमनादास ने ये भी बताया कि हमारी टीम 4 मई 2025 को विश्व लाफ्टर डे के मौके पर खिचड़ी: द मूवी को री-रिलीज करने की कोशिश कर रही है.

पैसा देंगे को काम करूंगा- दिलीप
वहीं फिल्म खिचड़ी के पार्ट-3 को लेकर जब टीम ने फराह के कुक दिलीप से पूछा कि क्या वह फिल्म में काम करेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर 'पैसा देंगे तो करूंगा. इस पर फराह कहती हैं कि तुम्हें इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है. तुम्हें पैसे भी चाहिए? जिस पर दिलीप कहते हैं कि मैं तुमसे भी पैसे ले रहा हूं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement