Advertisement

'क्लास ऑफ 83' में साथ आए शाहरुख और बॉबी देओल, नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया वीडियो

शाहरुख खान के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में बॉबी देओल एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं. बॉबी ने बताया कि ये रोल उनके पिछले कई कैरेक्टर्स से बेहद अलग है.

बॉबी देओल बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

स्टार किड्स और इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स की बहस के बीच बॉबी देओल की एक फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसमें 5 नए टैलेंटेड एक्टर्स को देखने का मौका मिलेगा. बॉबी देओल फिल्म क्लास ऑफ 83 के चलते सुर्खियों में हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले शाहरुख और नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट में इमरान हाशमी भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

बॉबी देओल ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे अपना किरदार काफी पसंद आया. मैं इस फिल्म में सीनियर पुलिस अफसर विजय का किरदार निभा रहा हूं. मेरे पिछले किरदारों से ये काफी अलग है. इस फिल्म में पुलिस अफसर की जिंदगी का मानवीय रूप दिखाया जाएगा. इस अफसर की पहली प्राथमिकता उसका प्रोफेशन है लेकिन सिस्टम उसे अपनी नौकरी ईमानदारी से करने के लिए सजा देता है जिसके चलते उसकी पर्सनल लाइफ भी बिखर जाती है.

फिल्म में देखने को मिलेगा 80 के दशक का मुंबई

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद सीनियर मेरे किरदार का ट्रांसफर हो जाता है और उसे एक पुलिस एकेडेमी का डीन बना दिया जाता है. विजय सिंह इस दौरान पुलिस के 5 यंग कैडेट्स को 80 के दशक के अंडरवर्ल्ड के लिए तैयार करता है. बता दें कि इस फिल्म को अतुल सबरवाल ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के बैकग्राउंड में 80 के दशक का मुंबई देखने को मिलेगा. 

Advertisement

ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब क्लास ऑफ 83: पनिशर्स ऑफ मुंबई पुलिस पर आधारित है. इस फिल्म को शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेन्मेन्ट ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले अभिजीत देशपांडे ने लिखा है. इस फिल्म के सहारे तीन नए एक्टर्स हितेश भोजराज, भूपेंद्र जादावत और समीर पंजापे भी डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर फैंस से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement