Advertisement

The Kashmir Files: CM Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट पर फैंस से बोले Anupam Kher- अब तो थिएटर में ही देखना

सीएम केजरीवाल की बात पर एक्टर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्हें केजरीवाल की बात पसंद नहीं आई और इस बात को उन्होंने अपने ट्वीट में साफ भी कर दिया है. अनुपम खेर ने दर्शकों से द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा है.

अरविंद केजरीवाल, अनुपम खेर अरविंद केजरीवाल, अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • केजरीवाल ने कही थी ये बात
  • कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालो
  • अनुपम का फैंस के नाम ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर बात की थी. उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री (The Kashmir Files Tax Free) करवाने की मांग को लेकर कहा था कि फिल्म को यूट्यूब (#YouTubeParDalDo) पर डाल दिया जाना चाहिए. केजरीवाल का कहना था कि टैक्स फ्री करवाने से अच्छा द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाला जाए, ऐसा करने से वो सबके लिए फ्री हो जाएगी. अब केजरीवाल की इस बात पर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

अनुपम खेर ने फैंस से कही ये बात

अनुपम खेर ने दर्शकों से द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा है. अनुपम खेर को केजरीवाल की बात पसंद नहीं आई और इस बात को उन्होंने अपने ट्वीट में साफ भी कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'अब तो दोस्तों #TheKashmirFiles सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इस tragedy का मजाक उड़ा रहे हैं. कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं. #Shame.'

प्रेग्नेंसी में आप भी करेंगी ग्लो, दिखेंगी फिट, फॉलो करें एक्ट्रेसेज का डाइट प्लान

कश्मीरी पंडितों पर बनी है फिल्म

इसके साथ ही अनुपम खेर ने फिल्म से अपने किरदार की अलग-अलग फोटो के कोलाज को भी शेयर किया है. अनुपम खेर ने इस फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित नाम के कश्मीरी पंडित का रोल निभाया है. द कश्मीर फाइल्स में 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार (Kashmiri Pandits Genocide) की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को देखकर देशभर की जनता इमोशनल हो रही है. फिल्म ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की दर्दनाक कहानी को दर्शकों के सामने रख सभी का दिल चीर दिया है.

Advertisement

केजरीवाल ने क्या कहा था?

केजरीवाल की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने सवाल उठाए थे कि बीजेपी क्यों द कश्मीर फाइल्स की को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है. इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए तो ये सबके लिए फ्री हो जाएगी. सभी फिर इसे देख सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और तुम लोग (बीजेपी) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हो.

कौन हैं Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस Meghashree? साउथ सिनेमा के बाद भोजपुरी में दिखाएंगी जलवा

बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर फाइल्स की धूम

द कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 दिनों में 200 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में द कश्मीर फाइल्स ने प्रभास की राधे श्याम और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को धूल चटा दी है. अभी भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement