Advertisement

वीर पहाड़िया पर जोक करना पड़ा भारी, फैन्स बनकर आए गुंडों ने कॉमेडियन को पीटा, एक्टर ने मांगी माफी

कॉमेडियन प्राणित मोर की टीम ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने प्राणित के साथ मारपीट की. इस मामले पर एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी मांग, मदद का वादा किया है.

कॉमेडियन प्राणित मोर, एक्टर वीर पहाड़िया कॉमेडियन प्राणित मोर, एक्टर वीर पहाड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

अक्षय कुमार संग फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वीर पहाड़िया लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वीर सोशल मीडिया पर अपने चलने के अंदाज, बात करने के तरीके और डांस को लेकर छाए हुए हैं. उनकी तमाम रील्स वायरल हो रही हैं. इस बीच एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

वीर के नाम पर कॉमेडियन के साथ हुई मारपीट

Advertisement

कॉमेडियन प्राणित मोर की टीम ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि वीर पहाड़िया के फैंस बताकर कुछ दंगाइयों ने प्राणित के साथ मारपीट की. मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है. कॉमेडियन प्राणित मोर ने 2 फरवरी को यहां के 24K Kraft Brewzz में स्टैंडअप परफॉरमेंस की थी. परफॉरमेंस के बाद प्राणित शो में आए फैंस से मिले. कॉमेडियन से मिलने के लिए 11-12 लोग उनके पास गए. लेकिन फोटो लेने के बजाए उन्होंने प्राणित पर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए.

मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान प्राणित मोर की टीम ने तनवीर शेख के नाम से की है. उनका कहना है कि तनवीर उस ग्रुप का लीडर था. उसने अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ प्राणित मोर को मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी. शख्स का कहना था- 'अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.'

Advertisement

प्राणित मोर की टीम का कहना ये भी है कि 24K Kraft Brewzz पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं थी. मारपीट का पूरा मामला वेन्यू के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है, जो अब सबूत बन चुका है. लेकिन वेन्यू के लोग उन्हें सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर रहे हैं. कॉमेडियन और उनकी टीम ने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. मुंबई से प्राणित ने मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच और एक्शन लेने का आग्रह किया है.

वीर पहाड़िया ने मांगी माफी

इस बीच एक्टर वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन इस पूरे सामने पर सामने आया है. वीर ने प्राणित मोर की पोस्ट पर कमेंट कर इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है. वीर का कहना है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज शेयर करते हुए कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी भी मांगी है. इसके अलावा वीर ने प्राणित से वादा किया है कि वो पर्सनली कोशिश करेंगे कि उनके साथ मारपीट करने वाले गुंडों को सजा दिलवा पाएं.

वीर पहाड़िया की इंस्टा स्टोरी

फिल्म 'स्काई फोर्स' की बात करें तो इस फिल्म में वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर और सारा अली खान ने काम किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है. इसने 12 दिनों में लगभग 103 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वीर को फिल्म में अपने काम के लिए सराहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement