Advertisement

US कॉमेडियन ने Priyanka Chopra को बताया दीपक चोपड़ा की बेटी, फिर हुईं शर्मिंदा, मांगी माफी

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. जब एक्ट्रेस के पिता को पहचानने में कॉमेडियन रोजी ओ डोनेल ने मिस्टेक की. खैर अपनी इस गलती के लिए रोजी काफी शर्मिंदा हैं. रोजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा से माफी मांग ली है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • पेरेंटहुड एंजॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा
  • यूएस कॉमेडियन क्यों हुईं शर्मिंदा, मांगी माफी

यूएस कॉमेडियन रोजी ओ डोनेल (Rosie O'Donnell) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से माफी मांगी है. आप सोचेंगे ऐसा क्या हुआ जो इतनी बड़ी कॉमेडियन को देसी गर्ल से माफी मांगनी पड़ी. बताते हैं इस रिपोर्ट में.

कॉमेडियन ने प्रियंका के पिता को लेकर की ये भूल

रविवार को रोजी और प्रियंका के बीच एक मीटिंग हुई थी, लेकिन एक मोमेंट ऐसा आया जब दोनों की ये मीटिंग awkward बन गई थी. रोजी ने इंस्टा और टिक टॉक पर इसका खुलासा कर बताया कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई थी. रोजी ने पहले वीडियो में कहा- मैं, मेरा बेटा और उसकी गर्लफ्रेंड ने निक और प्रियंका को एक डेट पर स्पॉट किया. हमारे बगल में निक जोनस और उनकी पत्नी someone चोपड़ा बैठे थे. जो मुझे हमेशा लगता था कि दीपक चोपड़ा की बेटी हैं. दीपक चोपड़ा, जो कि अमेरिका बेस्ड जाने माने राइटर हैं. 

Advertisement

Kangana Ranaut के लॉक अप में पहुंचा दूसरा कैदी, जिसकी कॉमेडी ने किया हंगामा, कैंसिल हुए 12 शो
 

प्रियंका चोपड़ा से बात करते हुए रोजी ने एक्ट्रेस को बताया कि वो उनके पिता को जानती हैं. ये जानकर  प्रियंका हैरान हो गईं. उन्होंने कहा आप सच में जानती हैं?  मेरे पिता कौन हैं? तो मैंने कहा-  दीपक. प्रियंका ने कहा- नहीं.  चोपड़ा कॉमन नाम है. रोजी ने बताया कि उस वक्त उन्हें काफी शर्मिंदगी हुई. रोजी ने अपने वीडियो में पूछा कि क्या सिर्फ वो ही थीं जिन्हें हमेशा लगा कि प्रियंका दीपक चोपड़ा की बेटी हैं. अपने वीडियो में रोजी ने प्रियंका से माफी मांगी.

Shocking! Ekta Kapoor हुईं 'किडनैप'! बंदूक की नोंक पर गुंडों ने डराया, धमकाया, फिर...
 

प्रियंका चोपड़ा के पिता का नाम डॉक्टर अशोक चोपड़ा था. उनकी मां डॉक्टर मधु चोपड़ा हैं. पिता के पिता का सालों पहले निधन हो चुका है. आज भी प्रियंका अपने पिता को काफी याद करती हैं. पिता संग प्रियंका अक्सर इंस्टा पर फोटो शेयर किया करती हैं. प्रियंका ने कलाई पर पिता के डेडिकेट किया एक टैटू भी बनवा रखा है. जिसमें लिखा है. डैड लिटिल गर्ल.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement