Advertisement

विवादों में अक्षय की फिल्म, Jolly LLB 3 के खिलाफ वकीलों ने दर्ज कराई शिकायत, शूटिंग पर रोक लगाने की मांग

जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के खिलाफ अजमेर अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में लिखा गया है कि जॉली एलएलबी 3 फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई है.

जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ शिकायत दर्ज जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ शिकायत दर्ज
चंद्रशेखर शर्मा
  • अजमेर,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के खिलाफ अजमेर अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में लिखा गया है कि जॉली एलएलबी 3 फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई है. ये शिकायत जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान की ओर से दायर की गई है. इस पर कल यानी मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है. 

Advertisement

जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ दर्ज शिकायत

अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायाधीश अजमेर उत्तर की अदालत में बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी—3 की शूटिंग को रोकने की अर्जी लगाई है. साथ ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स को वकील और जजों का मजाक उड़ाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ताओं का चाहते हैं कि मेकर्स इसे बनाना बंद करें, इसके लिए कोर्ट से नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया है. बताया जा रहा है कि मामले में कल सुनवाई होगी. 

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि जॉली एलएलबी के पहले और दूसरे पार्ट को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता और निर्देशक समेत खुद एक्टर्स और बाकी कलाकार भी देश के संविधान के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते. राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में अजमेर के डीआरएम ऑफिस सहित आस पास के गांवों और क्षेत्रों में जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग चल रही है, जो कि आगे कई दिनों तक जारी रहने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी निर्माता निर्देशक वकीलों और जजों सहित न्यायपालिका की छवि, प्रतिष्ठा, गरिमा के प्रति जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे है.

Advertisement

वकीलों की गरिमा के खिलाफ है फिल्म

बार अध्यक्ष ने कहा कि अभिनेता समाज के लिए आइडल होते हैं. उनके किए कामों को समाज ज्यों का त्यों स्वीकार करता है यहां तक कि अपना विचार भी उन फिल्मों को देखकर उनके किरदारों में स्वयं को कहीं खोजने लगता है. बार अध्यक्ष के मुताबिक शूटिंग के दौरान वकीलों और जजों को इस तरह से दिखाया जा रहा है, जो आमतौर पर कहीं भी नहीं होता है. ऐसा मजाकिया ही नहीं बल्कि अशोभनीय और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा, जज और वकीलों की गरिमा और छवि को धूमिल करने वाला है. 

जॉली एलएलबी 3 में वकील को लात मारना, उसके पीछे लकड़ी लेकर भागना, जज का गुटखा खाना, रुपयों के लेनदेन को लेकर फिल्माए जा रहे दृश्य किसी भी दृष्टि से न्यायालय, न्यायपालिका और वकीलों व जज के मान, मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि वे वकील होने के नाते भी बड़े से बड़े अपराधी को अथवा गवाह को अदालत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखते हैं, जिससे जज और न्यायालय की गरिमा बनी रहे. बार अध्यक्ष ने कहा कि शिकायत के जरिए उनकी मांग रहेगी कि फिल्म की शूटिंग में इस बात का ध्यान रखा जाए और मेकर्स को नोटिस जारी किया जाए और उन पर पाबंदी लगाई जाए.

Advertisement

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी होंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट हाल ही में की गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement