Advertisement

Vicky Kaushal ने नहीं चुराई नंबर प्लेट, जानें क्यों हुई गलतफहमी

शख्स ने व‍िक्की कौशल पर गाड़ी नंबर चुराने का आरोप लगाया था. इसके बाद बाणगंगा के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था. अब जांच करने के बाद एसआई ने श‍िकायतकर्ता की गलतफहमी दूर कर दी है.

व‍िक्की कौशल-सारा अली खान व‍िक्की कौशल-सारा अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • व‍िक्की कौशल पर लगा था गाड़ी नंबर चुराने का आरोप
  • फिल्म की शूट‍िंंग से वायरल हुई थी फोटो
  • बोल्ट के कारण हुई गलतफहमी

व‍िक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए थे. इंदौर में चल रही उनकी फिल्म की शूट‍िंग से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें वे सारा अली खान के साथ इंदौर की सड़कों पर बाइक में बैठ घूमते नजर आए थे. इस फोटो में नजर आई बाइक को लेकर एक शख्स ने व‍िक्की कौशल के खिलाफ श‍िकायत दर्ज कर दी थी. 

Advertisement

शख्स ने व‍िक्की कौशल पर गाड़ी नंबर चुराने का आरोप लगाया था. जय सिंह यादव नाम के शिकायतकर्ता ने कहा, “फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है. पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं. यह वैध नहीं है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग वह नहीं कर सकते. मैंने स्टेशन पर एक ज्ञापन दिया है. मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए." 

Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल

बोल्ट की वजह से हुई थी गलतफहमी 

इसके बाद बाणगंगा के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था. अब जांच करने के बाद एसआई ने श‍िकायतकर्ता की गलतफहमी दूर कर दी है. उन्होंने कहा- 'नंबर प्लेट की जांच के दौरान, हमने पाया कि ये सारी गलतफहमी नंबर प्लेट पर फ‍िक्स बोल्ट की वजह से थी. उस बोल्ट की वजह से वह नंबर 4 की तरह लग रहा था. जबक‍ि जो नंबर मूवी सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया है वो मूवी प्रोडक्शन का है. इसल‍िए जांच के दौरान हमने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं पाया.'  

Advertisement

Naagin 6: 'महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन', रिलीज हुआ शो का टीजर

प्रोडक्शन हाउस के एक सदस्य ने भी ANI को बताया था कि नंबर प्लेट लगाने में बोल्ट का इस्तेमाल किया गया था. और यह प्रोडक्शन हाउस का है. मामले की जांच ने व‍िक्की को निर्दोष साब‍ित कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement