Advertisement

सतीश कौशिक अस्पताल में भर्ती, दो दिन पहले हुआ था कोरोना

सतीश के प्रवक्ता ने इस खबर को कंफर्म करते हुए उनके भर्ती होने की वजह बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक तब‍ीयत बिगड़ने की श‍िकायत पर सतीश को अस्पताल में एडमिट किया गया.

सतीश कौश‍िक सतीश कौश‍िक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

पिछले हफ्ते कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर साझा करने के बाद अब एक्टर सतीश कौश‍िक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनकी तब‍ियत में सुधार है. इससे पहले वे दो दिन घर पर होम क्वारनटीन में थे. सतीश के प्रवक्ता ने इस खबर को कंफर्म करते हुए उनके भर्ती होने की वजह बताई है. रिपोर्ट के मुताबिक तब‍ियत बिगड़ने की श‍िकायत पर सतीश को अस्पताल में एडमिट किया गया. 

Advertisement

सतीश के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में कहा-  'सतीश जी को कोक‍िलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया है. वे जल्दी रिकवर हो रहे हैं. वे कोव‍िड-19 वैक्सीन लेने की सोच रहे थे, जब उन्हें थोड़ी कमजोरी महसूस हुई, तो उन्हें पता चला क‍ि उनका कोरोना टेस्ट पॉज‍िट‍िव है. वे दो दिन के लिए होम क्वारनटीन में चले गए पर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना बेहतर समझा. वे अपने पर‍िवार, दोस्त और शुभचिंतकों के आभारी हैं जो उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं'. 

सतीश ने लोगों से क‍िया था कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह 

इससे पहले सतीश ने ट्वीट कर बताया था कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने लिखा था- 'अटेंशन प्लीज! मेरा कोव‍िड-19 टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया है. मैं उन लोगों से भी कोव‍िड-19 टेस्ट करवाने का अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए. मैं इस वक्त होम क्वारनटीन में हूं. आपका प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद मददगार होंगी. धन्यवाद'.

Advertisement

एक्टर को पिछली बार पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म कागज में देखा गया था. 

ये सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में  

सतीश के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद होम क्वारनटीन में हैं. वहीं एक्टर आशीष विद्यार्थी भी कोव‍िड-19 होने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एडमिट थे. रव‍िवार को कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement