Advertisement

क्वारनटीन में बुरा है कोरोना पॉजिटिव Kareena Kapoor का हाल, बच्चों को कर रही हैं मिस

करीना के दोनों बेटे 10 महीने के जेह और पांच साल के तैमूर अपने पापा और नैनीज के साथ हैं. दोनों बच्चों के ब‍िना लाज‍िमी है करीना का दिन क्वारनटीन में बड़ी मुश्क‍िल से गुजर रहा होगा.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • कोव‍िड 19 की चपेट में हैं करीना कपूर
  • क्वारनटीन में बच्चों से दूर रह रहीं करीना
  • पर‍िवार को कर रही हैं मिस

कोरोना वायरस का डर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बॉलीवुड में इस वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर समेत कई अन्य सेल‍िब्रिटीज कोव‍िड-19 से संक्रमित हो गए हैं. सभी क्वारनटीन में हैं. क्वारनटीन क्या होता है और इसमें कैसा एहसास होता है, ये अब तक सभी लोगों को पता चल चुका है. ऐसे में दो छोटे बच्चों की मां करीना के लिए ये समय कितना मुश्क‍िल होगा, ये भी समझा जा सकता है. 

Advertisement

करीना कपूर क्वारनटीन में बहुत परेशान हैं. वे अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को मिस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा 'कोव‍िड मैं तुमसे नफरत करती हूं...मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं, पर जल्द ही इस वायरस से निपट लूंगी.' 10 महीने के जेह और पांच साल के तैमूर अपने पापा और नैनीज के साथ हैं. दोनों बच्चों के ब‍िना लाज‍िमी है करीना को दिन बड़ी मुश्क‍िल से गुजर रहा होगा. 

कौन हैं 'अनुपमां' के भाई विजय गांगुली, जिनके इशारों पर सारा अली खान कर रहीं Chaka Chak

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

सैफ के साथ करीना का कॉफी डेट 

करीना ने गुरुवार को भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वे दूर-दूर से ही सही अपने पति सैफ अली खान से मिलती नजर आईं. इस फोटो में सैफ अली खान अपने घर के सामने वाली टेरिस पर खड़े कॉफी पी रहे थे. दूर से वे करीना संग कॉफी डेट एंजॉय कर रहे हैं. पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा- ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के समय में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे बिल्कुल ना भूलें. ये छुपा हुआ है. 

Advertisement

कियारा आडवाणी से कटरीना कैफ तक, इन महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, करोड़ों में है कीमत

मलाइका का भी क्वारनटीन में बुरा था हाल  

करीना का जो हाल है, ऐसा ही हाल पिछले साल मलाइका अरोड़ा का भी हुआ था. वे तस्वीरों के जर‍िए बताती थीं क‍ि क्वारनटीन में रहकर वे अपने बेटे अरहान खान और अपने पेट डॉग को कितना मिस कर रही थीं. अच्छी बात ये है कि इस बार मलाइका, करीना समेत अन्य लोगों के साथ पार्टी में होने के बावजूद कोरोना संक्रमण से बच गईं. उनकी अहन अमृता कोरोना पॉज‍िट‍िव हैं जबक‍ि मलाइका की रिपोर्ट निगेट‍िव आई है. शनाया कपूर, तनीशा मुखर्जी भी कोव‍िड की चपेट में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement