Advertisement

शूटिंग पर लगा ब्रेक, घर पर बैठकर हो गए हैं बोर? मनोरंजन करने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज

नेटफिलिक्स पर आने वाली अजीब दास्तान में चार कहानियों को एक साथ दिखाया जाएगा. इसे शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घ्येवान और केयोज ईरानी बनाया है. करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.

अजीब दास्तान अजीब दास्तान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

कोरोना वायरस के कारण मुंबई में 15 दिनों का कर्फ्यू लग गया है. इसकी वजह से शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब मुंबई में किसी फिल्म या टीवी शो की शूटिंग नहीं हो पाएगी. लेकिन वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले हैं. क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में-वेब सीरीज आने वाली हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज फैंस को एंटरटेनमेंट का पैकेज देने के लिए तैयार हैं.  

Advertisement


अजीब दास्तान-16 अप्रैल
नेटफिलिक्स पर आने वाली अजीब दास्तान में चार कहानियों को एक साथ दिखाया जाएगा. इसे शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घ्येवान और केयोज ईरानी ने बनाया है. करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें शेफाली शाह, अदिति राव, कोंकणा सेन, नुसरत भरुचा और फातिमा सना शेख फीमेल लीड रोल में हैं.

रात बाकी है- 16 अप्रैल
रात बाकी है जी5 पर स्ट्रीम होगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री है. इसमें पॉओली दाम, अनूप सोनी और राहुल देव लीड रोल में हैं. इसमें प्यार, छल और धोखे की कहानी दिखाई जाएगी.

काठमांडू कनेक्शन- 23 अप्रैल
ये इंवेस्टिंगेटिंग थ्रिलर में तीन डेडली केसेज की कहानी दिखाई जाएगी. सचिन पाठक ने इसे डायरेक्ट किया है. Amit Sial, गोपाल दत्त, Aksha Pardasany लीड रोल में हैं.

मैं हीरो बोल रहा हूं-20 अप्रैल
पार्थ समथान की ये वेब सीरीज एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. पार्थ समथान का काफी डिफरेंट अवतार देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

Advertisement

द डिसाइपल-30 अप्रैल
चैतन्य तम्हाणे की अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म द डिसाइपल को नेटफिलिक्स पर भी रिलीज किया जा रहा है. आदित्य मोदक इसमें लीड रोल में हैं. बता दें कि ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इसे काफी सराहा गया. अब ये नेटफिलिक्स पर भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement