
पहले लॉकडाउन फिर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली का कोरोना पॉजिटिव होना, फिर मुंबई की अदालत में असली गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे का कोर्ट केस और अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी कोरोना संक्रमित होना, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के पूरा होने में एक के बाद एक मुश्किलें आती जा रही हैं.
एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग पर लग गया है ग्रहण?
आलिया भट्ट के कोविड पॉजिटिव होने से फिल्म से जुड़े लोगों में डर बैठ गया है. एफडब्लूआइसीई ने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग रो दी है. फिल्म पिछले एक साल से मुंबई में शूट हो रही है लेकिन बड़ी मुश्किलों के साथ. आजकल गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग का आखरी शेड्यूल मुंबई में चल रहा है. लेकिन आलिया के संक्रमित होने से अब फिल्म को पूरा होने में वक्त लगेगा.
गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ था और इसको लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता थी. लेकिन लगता है कि अब इस फिल्म को पूरा होने मैं वक्त लगेगा. गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन और इमरान हाशमी खास भूमिका में है. इसके अलावा मशहूर टीवी कलाकार शान्तनु माहेश्वरी, आलिया के अपोजिट अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
सेट कर्मचारियों को मिले निर्देश
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को कोविड- 19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अपने सभी वर्करों और टेक्नीशियनों को कुछ दिनों के लिए आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में शामिल न होने और संकमण के लक्षण पाए जाने पर कोविड टेस्ट और जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव और चीफ एडवाइजर शरद शेलार और अशोक पंडित ने संयुक्त रूप से कहा है कि हमें पता चला है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोविड टेस्ट कराया है और वे पॉजिटिव हैं. हम वर्करों और टेक्नीशियनों की सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते.
फेडरेशन सेक्रेटरी ने दिया बयान
फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने बताया कि आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी यूनिट के एक तकनीशियन ने मुझे पिछली रात 9 बजे से थोड़ा पहले यह कहने के लिए बुलाया कि वे आज के लिए जल्दी ही शूटिंग पैक कर चुके हैं. जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, उन्होंने कहा कि फिल्म के एक प्रमुख अभिनेत्री ने कोविड टेस्ट कराया है. फिर मैंने चेतन को फोन किया जो संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की प्रोडक्शन जिम्मेदारियों को संभाल रहा था जिसने मुझे सूचित किया कि यह आलिया भट्ट थी जो संक्रमित थी.
दुबे ने कहा, "बाद में, मैंने सोनू श्रीवास्तव से बात की, जो गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डांस को-ऑर्डिनेटर हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आलिया की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. हालांकि चेतन ने हमें बताया कि पिछले 2 दिनों से वह कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ था. जब 8:45 बजे उनकी रिपोर्ट आई तो आलिया ने तुरंत सेट छोड़ दिया. गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अब अगले कुछ दिनों तक नहीं होगी. एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा है कि हम ये भी पता लगा रहे हैं कि क्या कोविड 19 से संक्रमित रहते हुए कहीं आलिया भट्ट ने किसी फिल्म की शूटिंग या डबिंग तो नहीं किया.
एफडब्लूआइसीई के ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा है कि निर्माताओ को भी चाहिए कि वे इस बात पर ध्यान दें कि कोविड रोकथाम के लिए बनी गाइडलाइन का ठीक से पालन हो रहा है या नहीं.