Advertisement

क्लाइमेक्स बदलने से बदलेगी 'क्रेजी' की किस्मत? साउथ से आया है रिलीज के बाद फिल्म में चेंज का आईडिया

'क्रेजी' को लेकर कई दर्शकों और क्रिटिक्स की राय थी कि फिल्म का नैरेटिव तो दमदार है और बांधकर रखता है. लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स कमजोर है और बाकी कहानी के साथ भरपूर असरदार नहीं लगता. आज से थिएटर्स में इस फिल्म का नया क्लाइमेक्स नजर आएगा. क्या ये पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसके थिएटर्स में रहते बदलाव होंगे? आइए बताते हैं...

क्लाइमेक्स बदलने से बदलेगी 'क्रेजी' की किस्मत? क्लाइमेक्स बदलने से बदलेगी 'क्रेजी' की किस्मत?
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

'तुम्बाड़' फेम सोहम शाह की नई फिल्म 'क्रेजी' को थिएटर्स में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. 'छावा' जैसी बॉक्स ऑफिस सुनामी के सामने सोहम की सस्पेंस थ्रिलर अपनी ऑडियंस खोजने में कामयाब रही है और लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म ठीकठाक कलेक्शन जुटा रही है. 

'क्रेजी' एक दिलचस्प सस्पेंस थ्रिलर है जिसकी कहानी एक सिंगल किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सस्पेंस भरे फोन कॉल के बाद ये डॉक्टर एक ऐसी राइड पर है जो खतरों से भरी है. कहानी के सार से आपको समझ आ रहा होगा कि फिल्म का पूरा वजन सोहम के कंधों पर है जो एक ट्रेडिशनल बॉलीवुड हीरो के रोल में बहुत पॉपुलर नहीं हैं.  

Advertisement

फिल्म के रिव्यूज और क्रिटिक्स से मिली तारीफ बताती है कि सोहम एक बार फिर बतौर एक्टर अपने दमदार काम से इम्प्रेस करने में तो कामयाब हुए ही हैं. साथ ही, 'क्रेजी' के प्रोड्यूसर के तौर पर वो एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो थ्रिलर जैसे पॉपुलर जॉनर में कुछ अनोखा करने से नहीं चूकता. जहां फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, वहीं फिल्म का क्लाइमेक्स क्रिटिक्स और जनता को थोड़ा कम पसंद आया. अब 'क्रेजी' के मेकर्स कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में नहीं देखने को मिलता.  

'क्रेजी' के एक सीन में सोहम शाह (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बदला जाएगा 'क्रेजी' का क्लाइमेक्स
'क्रेजी' को लेकर कई दर्शकों और क्रिटिक्स की राय थी कि फिल्म का नैरेटिव तो दमदार है और बांधकर रखता है. लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स कमजोर है और बाकी कहानी के साथ भरपूर असरदार नहीं लगता. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए बताया है कि अब 'क्रेजी' का क्लाइमेक्स बदलने जा रहा है. इस शुक्रवार से फिल्म में एक 'ब्रांड न्यू क्लाइमेक्स' नजर आएगा. उन्होंने लिखा कि ऑडियंस से मिले फीडबैक के आधार पर सोहम शाह ने 'फिल्म का इम्पैक्ट बढ़ाने के लिए' ये बोल्ड कदम उठाया है.

Advertisement

बॉलीवुड में फिल्मों के क्लाइमेक्स या सीन्स बदलना कोई नई बात नहीं है. मगर अधिकतर मौकों पर ऐसा या तो टेस्ट ऑडियंस को फिल्म दिखाकर, उनसे मिले फीडबैक के बाद किया जाता है. या फिर थिएटर्स में आने के बाद जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाती है, तब उसमें बदलाव किए जाते हैं. कई मामलों में सेंसर बोर्ड के दखल के बाद भी फिल्म के सीन्स बदले जाते हैं. 

जैसे- 'शोले' के ऑरिजिनल क्लाइमेक्स में ठाकुर (संजीव कुमार) का किरदार, खुद ही बुरी तरह मार-मार के गब्बर की जान लेता नजर आया था. लेकिन सेंसर बोर्ड को ये हिंसक एंडिंग पसंद नहीं आई इसलिए दूसरा क्लाइमेक्स शूट किया गया और गब्बर को पुलिस अरेस्ट करती नजर आई. वैसे तो रिलीज के बाद थिएटर्स में चल रही फिल्म के सीन बदलने के मामले बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ ही महीने पहले एक और बॉलीवुड फिल्म में ऐसा किया गया था. 

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में भी बदला गया क्लाइमेक्स
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' के क्लाइमेक्स की पैरोडी की गई थी. लेकिन इसके लिए 'स्त्री' के मेकर्स मैडॉक फिल्म्स से इजाजत नहीं ली गई थी. 

Advertisement

दो दिन थिएटर्स में फिल्म चलने के बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए 'स्त्री' के मेकर्स से माफी मांगी और सीन्स हटाने का वादा किया. उन्होंने लिखा, 'हम इस मामले को सुलझाने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं और जल्द से जल्द अपनी फिल्म से वो सारा कंटेंट हटा रहे हैं जिसमें हमने मैडॉक फिल्म्स की 'स्त्री' का किरदार या डायलॉग इस्तेमाल किया है. हमारा लक्ष्य रहेगा कि 15 अक्टूबर तक ये काम पूरा कर लिया जाए.' इसके बाद राज ने थिएटर्स में चल रही अपनी फिल्म से 'स्त्री' के सीन्स हटा लिए थे. बाद में जब 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ओटीटी पर रिलीज हुई तो इसमें भी 'स्त्री' वाले सीन्स नहीं थे. 

साउथ में बहुत कॉमन है चलती फिल्म का क्लाइमेक्स बदला जाना 
साउथ में रिलीज के बाद ऑडियंस के फीडबैक के हिसाब से क्लाइमेक्स बदलना काफी आम है और वहां ऐसा करने का पुराना इतिहास रहा है. पिछले कुछ दशकों की चर्चित फिल्मों की बात करें तो 1998 में मलयालम फिल्म Harikrishnans का क्लाइमेक्स भी रिलीज के बाद बदला गया था. फिल्म में मलयालम सिनेमा के दो टॉप स्टार्स मोहनलाल और मामूटी के साथ जूही चावला थीं. 

Advertisement

Harikrishnans के क्लाइमेक्स में जूही चावला का किरदार, मोहनलाल को लाइफ पार्टनर चुनता नजर आता है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म का यही वर्जन पास किया था लेकिन रिलीज के बाद मामूटी फैन्स को खुश करने के लिए एक और क्लाइमेक्स जोड़ा गया. कमाल ये था कि जिन इलाकों में मोहनलाल ज्यादा पॉपुलर थे, वहां क्लाइमेक्स में जूही के पार्टनर मोहनलाल बनते दिखे. लेकिन जहां मामूटी पॉपुलर थे, वहां के थिएटर्स में जूही क्लाइमेक्स में मामूटी को पार्टनर चुनती दिखीं. 

'नेशनल क्रश' बनकर लाइमलाइट में आने वालीं प्रिया प्रकाश वरियर का आंख मारने वाला सीन जिस फिल्म से वायरल हुआ था, उसका नाम था Oru Adaar Love (2019). फिल्म की ऑरिजिनल एंडिंग में कहानी का लीड कपल अंत में मर जाता है. इस एंडिंग ने दर्शकों को बहुत निराश किया और इसकी आलोचना होने लगी. आखिरकार थिएटर्स में चल रही फिल्म में एक नया क्लाइमेक्स शूट करके जोड़ा गया जिसमें इस लव स्टोरी की हैपी एंडिंग थी. ऑरिजिनल एंडिंग में मरता नजर आया कपल, नई एंडिंग में मरते-मरते बच जाता है और इलाज के बाद राजी-खुशी साथ में जिंदगी बिताता है.

रिपोर्ट्स के हिसाब से सोहम शाह की 'क्रेजी' लगभग 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और 'छावा' के तूफान के बीच भी एक हफ्ते में लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म का बजट बहुत लिमिटेड है और उस हिसाब से सोहम की फिल्म ठीकठाक कमाई कर रही है. अब 'क्रेजी' से कमजोर क्लाइमेक्स की समस्या भी दूर होने जा रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नया क्लाइमेक्स जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं. और ये नया क्लाइमेक्स फिल्म की कमाई पर क्या असर लेकर आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement