Advertisement

Crew Box Office: करीना-तब्बू की 'क्रू' ने उड़ाया गर्दा, बनी साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर डाली है.

कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर खान कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Crew Box Office: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फीमेल लीड्स के साथ बनी इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले. अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. 'क्रू' ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर डाली है.

क्रू ने पहले दिन कमाए इतने

Advertisement

सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'क्रू' ने ओपनिंग डे पर 10.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 20.07 करोड़ रुपये का हुआ है. सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में इस फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 26.34 प्रतिशत रही. इसी के साथ 'क्रू', साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. पहले और दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' और अजय देवगन की 'शैतान' है. 

'फाइटर' का ओपनिंग डे कलेक्शन 24.6 करोड़ रुपये और 'शैतान' का ओपनिंग डे कलेक्शन 15.21 करोड़ रुपये था. 'क्रू' ने शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' तो पछाड़ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.02 करोड़ रुपये कमाए थे. 'क्रू', मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा की खास फिल्म है, क्योंकि इसमें कोई मेल लीड नहीं है. कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने इसमें सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. 'क्रू' का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है.

Advertisement

इन फिल्म से हुआ क्लैश

फिल्म 'क्रू' का क्लैश हॉलीवुड मूवी 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर किंग' से हुआ है. ये मूवी, करीना की 'क्रू' को कड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर दे रही है. 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' ने अपने ओपनिंग डे पर 13.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं 'क्रू' से एक दिन पहले, 28 मार्च को साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' रिलीज हुई थी. दो दिन में सुकुमारन की फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

करीना कपूर खान के लिए 'क्रू' काफी जरूरी फिल्म है. उन्हें पिछली बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. 11 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी. इसकी लाइफटाइम कमाई 60 करोड़ रुपये ही रही. वहीं कृति सेनन की ये दूसरी सक्सेसफुल फिल्म है. उन्होंने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर के साथ काम किया था. फिल्म ने 82 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे.

तब्बू की बात करें तो उन्हें 2023 में फिल्म 'भोला' में देखा गया था. इसने 82 करोड़ रुपये का ठीकठाक कलेक्शन किया था. इससे पहले 2022 में तब्बू, फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर लगभग 240.54 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement