Advertisement

ड‍िस्को में तब्बू-करीना-कृति का हंगामा, दमदार बीट के साथ रिलीज हुआ 'घाघरा' सॉन्ग Video

इस एनर्जी से भरपूर 'घाघरा' सॉन्ग में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का दमदार कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है. तीनों ने मिलकर जबरदस्त पार्टी एंथम दे दिया है, जो हर तरफ छाने वाला है. घाघरा में यह जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी को फैला रही हैं.

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन अपनी फिल्म 'क्रू' के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'नैना' रिलीज हुआ था. 'नैना' की सफलता के बाद अब 'क्रू' के मेकर्स ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'घाघरा' को रिलीज कर दिया है. इस गाने के आने के बाद दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है.

Advertisement

रिलीज हुआ घाघरा सॉन्ग

इस एनर्जी से भरपूर गाने में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का दमदार कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है. तीनों ने मिलकर जबरदस्त पार्टी एंथम दे दिया है, जो हर तरफ छाने वाला है. घाघरा में यह जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी को फैलाती नजर आ रही है. दमदार बीट पर ये सभी अपने दिलकश मूव्स दिखा रही हैं. गाने के विजुअल को देख किसी का भी दिल खुश हो जाए. इसमें एक्ट्रेसेज को उनके एलिमेंट्स में पेश किया गया है.

'घाघरा' गाने में ईला अरुण के 'दिल्ली शहर में मेरो घाघरा जो घूमियों' गाने के ओरिजिनल लीरिक्स को भी लिया गया है. गाने की शुरुआत में आपको ईला अरुण की आवाज सुनने को मिलेगी. इसके अलावा गाने को सिंगर रोमी और श्रुति तवाड़े ने गाया है. गाने को श्रुति तवाड़े ने जूनो के साथ मिलकर लिखा है. ये गाना पार्टी की वाइब सेट करने के लिए एकदम सही है.

Advertisement

म्यूजिक, स्टार्स का जादू, और ग्लैमर का परफेक्ट मिक्सचर 'क्रू' को एक मनोरंजन भरा सफर बनाने के लिए तैयार है. इसमें आप तब्बू, करीना और कृति को ऊंची उड़ान भर कर आकाश की ऊंचाइयों को छूटे और दर्शकों को अपना दीवाना बनने मजबूर करते देखेंगे. जैसे-जैसे 'क्रू' को लेकर हर तरफ इसे लेकर बज बन रहा है. 29 मार्च को बड़े पर्दे पर ये फिल्म रिलीज होगी.

फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह भी अगले लेवल पर जा रहा है. राजेश कृष्णन के निर्देशन में फिल्म 'क्रू' बनी है. बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है. फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के साथ कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement