Advertisement

पिछले 10 साल में Kareena Kapoor से कम कामयाब नहीं Tabu, 'क्रू' स्टार्स में Kriti Sanon हैं सबसे पीछे

जहां करीना और कृति को हमेशा पॉपुलर मेनस्ट्रीम एक्ट्रेसेज में गिना जाता है, वहीं तब्बू को उनके दमदार काम के लिए तो लोग हमेशा बहुत ऊपर रखते हैं. लेकिन तब्बू की बॉक्स ऑफिस पावर को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि असल में तब्बू, बॉक्स ऑफिस पर अपनी 'क्रू' की कोस्टार्स से बिल्कुल भी कम सक्सेसफुल नहीं हैं.

'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन 'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' थिएटर्स में जमकर माहौल बना रही है. एक कंगाल हो चुकी एयरलाइन्स के क्रू में शामिल तीन लड़कियां अपनी लाइफ सुधारने के लिए क्या जुगाड़ करती हैं, फिल्म में ये कहानी दिखाई गई है. 

'क्रू' के ट्रेलर से ही साफ दिख रहा था कि इस फिल्म में कॉमेडी का सॉलिड डोज होने वाला है. थिएटर्स में पहुंची फिल्म ने किसी को भी इस मामले में निराश नहीं किया और जनता को हंसने लायक कई अच्छे सीक्वेंस दिए. तीनों एक्ट्रेस की कॉमिक टाइमिंग ने भी जनता को इम्प्रेस किया. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे थिएटर्स में जमी हुई इस फिल्म ने ऐसा कमाल किया कि पहले दिन जहां इससे 5-6 करोड़ कमाने की उम्मीद थी, वहीं इसने ओपनिंग ही 10 करोड़ की कमाई से की. 

Advertisement

अबतक तीन दिन में 'क्रू' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. अभी से हिट डिक्लेयर हो चुकी इस फिल्म की कमाई में तीनों एक्ट्रेसेज के दमदार काम का योगदान है. मगर जहां करीना और कृति को हमेशा पॉपुलर मेनस्ट्रीम एक्ट्रेसेज में गिना जाता है, वहीं तब्बू को उनके दमदार काम के लिए तो लोग हमेशा बहुत ऊपर रखते हैं. लेकिन तब्बू की बॉक्स ऑफिस पावर को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि असल में तब्बू, बॉक्स ऑफिस पर अपनी 'क्रू' की कोस्टार्स से बिल्कुल भी कम सक्सेसफुल नहीं हैं. 

पिछले 10 साल में बेहद कामयाब रहीं तब्बू
'क्रू' में सबसे पॉपुलर मेनस्ट्रीम नाम करीना कपूर का है. अगर 2014 से उनका करियर देखें तो वो कुछ बहुत बड़ी हिट्स का हिस्सा रही हैं. 'क्रू' से पहले उन्होंने पिछले 10 साल में 8 फिल्में की हैं. इनमें से दो 'अंग्रेजी मीडियम' और 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. इसी बीच उनके खाते में 'बजरंगी भाईजान' और 'गुड न्यूज' जैसी बड़ी हिट्स भी आईं.

Advertisement

उनके मुकाबले में देखें तो तब्बू कहीं भी पीछे नहीं ठहरतीं. इन्हीं 10 सालों में तब्बू ने भी 8 फिल्में कीं. इसमें उनके हिस्से भी 2 ही फ्लॉप फिल्में आईं 'मिसिंग' और पिछले साल रिलीज हुई 'कुत्ते'. सैफ अली खान के साथ उनकी फिल्म 'जवानी जानेमन' और अजय देवगन के साथ 'भोला' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से तो बच ही गईं. इन 10 सालों में तब्बू के खाते में 'अंधाधुन' और 'दृश्यम 2' जैसी बड़ी हिट्स शामिल हैं. 

'क्रू' की कास्ट में कृति हैं सबसे पीछे 
2014 में डेब्यू करने वाली कृति सेनन अपनी दोनों सीनियर कोस्टार्स से पीछे हैं. हालांकि इन 10 सालों में उनकी फिल्मों की गिनती करीना और कृति के मुकाबले ऑलमोस्ट दोगुनी है. उन्होंने पिछले 10 सालों में 15 फिल्में की हैं, जिसमें से 7 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. कृति के खाते में 'गणपत', 'आदिपुरुष', 'शहजादा' और 'बच्चन पांडे' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी फिल्म में कृति के काम की आलोचना नहीं हुई. 

'क्रू' के साथ इन तीनों एक्ट्रेसेज के खाते में एक बड़ी हिट शामिल होने जा रही है. फिल्म जिस हिसाब से आगे बढ़ रही है, इंडिया में इसका नेट कलेक्शन 100 करोड़ आराम से पार कर जाएगा. ऐसे में कृति के करियर को तो इस फिल्म से सपोर्ट मिलेगा ही, पर करीना और तब्बू का रिकॉर्ड बेहतर हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement