Advertisement

Crew Trailer: फूटी किस्मत सुधारने के लिए तब्बू-करीना-कृति ने की चोरी, मजेदार है 'क्रू' का नया ट्रेलर

नए ट्रेलर में 'क्रू' की कहानी समझने का मौका दर्शकों दिया गया है. पहले ट्रेलर में हमने तब्बू, करीना और कृति को अय्याशी करते और चोरी करते देखा था. अब नए ट्रेलर में हमें पता चल रहा है कि वो तीनों सोने के बिस्कुट चुराने वाली हैं. साथ ही उनकी एयरलाइंस कंगाल हो गई है. ऐसे में तीनों अपने-अपने जुगाड़ लगाती दिखेंगी.

कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर खान कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि फिल्म 'क्रू' का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ये दर्शकों को एक बेहद दिलचस्प और एंटरटेनमेंट से भरी राइड पर लेकर जाने के लिए तैयार है. एक सैसी लाफ्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली हैं, इंडस्ट्री की तीन बेहद खूबसूरत हसीनाएं तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन. ये फिल्म एक परफेक्ट कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.

Advertisement

रिलीज हुआ क्रू का नया ट्रेलर

ये तीन बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेज एक साथ मिलकर बेहद कमाल की परफॉर्मेंस देने वाली हैं. करीना कपूर खान की कमाल की कॉमिक टाइमिंग आपको हंसी से लोटपोट कर देगी, वहीं तब्बू अपने एयर होस्टेस के रोल में बिना किसी मेहनत बेजोड़ लग रही हैं. फिल्म में कृति सेनन परफेक्ट चेरी ऑन द टॉप हैं, जो अपनी डिलाइटफुल चार्म के साथ सिचुएशनल कॉमेडी में अपना रंग भर रही हैं. यह तीनों पावर हाउसेज 'क्रू' के नए ट्रेलर में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. नए ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म देखने की बेसब्री बढ़ा दी है.

नए ट्रेलर में 'क्रू' की कहानी समझने का मौका दर्शकों दिया गया है. पहले ट्रेलर में हमने तब्बू, करीना और कृति को अय्याशी करते और चोरी करते देखा था. अब नए ट्रेलर में हमें पता चल रहा है कि वो तीनों सोने के बिस्कुट चुराने वाली हैं. साथ ही उनकी एयरलाइंस कंगाल हो गई है. ऐसे में तीनों अपने-अपने जुगाड़ लगाती दिखेंगी. लेकिन उनका रास्ता आसान बिल्कुल नहीं होगा. एयर होस्टेस के रूप में तीनों को यहां देखा जा सकता है. तीनों मजेदार डायलॉग डिलीवर कर रही हैं. साथ ही अजीबोगरीब सिचुएशंस में भी फंस रही हैं. इस ट्रेलर से साफ है कि 'क्रू' में कॉमेडी संग ड्रामा और सस्पेंस भी होने वाला है.

Advertisement

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 'क्रू' का उड़ान भरने का समय आ गया है. यह एक ऐसी जर्नी होगी जिसे आप भूल नहीं पाएंगे. इस हंसी से भरी उड़ान में तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन आपको फुल एंटरटेन करेंगी. ये फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा निर्मीत, इस मच अवेटेड प्रोजेक्ट का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement