
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड द क्लोज डोर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. वेब सीरीज कोअच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वेब सीरीज में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं पंकज त्रिपाठी के किरदार माधव मिश्रा की. माधव मिश्रा वेब सीरीज में वकील के रोल में हैं. माधव मिश्रा के रोल में पंकज छा गए हैं, मगर वेब सीरीज में पंकज के किरदार से भी ज्यादा इम्प्रेसिव और इफेक्टिव किरदार हैं. आइए बात करते हैं उनके बारे में...
कीर्ति कुल्हारी-अनु चंद्रा
कीर्ति कुल्हारी वेब सीरीज में अनु चंद्रा के किरदार में हैं. वेब सीरीज में उनका किरदार लीड रोल में हैं, जो अपने पति पर चाकू से वार करती है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. अनु चंद्रा का किरदार एक सभ्य और आधुनिक समाज की उस महिला का है, जो पति के हाथों प्रताड़ना झेलती है. कभी उसे इसका एहसास होता है, तो कभी वो खुद को ही बीमार समझने लगती है. वो मैरिटल रेप का शिकार होती है और शर्म के कारण किसी को कुछ भी बताने में झिझकती है. अंत में इतना बड़ा कदम उठा लेती है.
इस किरदार को कीर्ति कुल्हारी ने बेहद परफेक्ट तरीके से निभाया है. हर बारीकी पर उन्होंने ध्यान दिया है. अनु चंद्रा के रोल को उन्होंने जिया है. बॉडी जेस्चर से लेकर चेहरे पर इंटेंस एक्सप्रेशन तक सब शानदार है.
खुशबू अत्रे- रत्ना मिश्रा
खुशबू वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी की पत्नी रत्ना के रोल में हैं. उनका रोल गांव की एक ऐसी महिला का है, जिसकी शादी शहर में नौकरी करने वाले शख्स से हो जाती है. और लगातार पति का प्यार पाने की कोशिश करती है. वहीं पति उसे लगातार दूरी बनाए रखता है, लेकिन वो अपनी उम्मीद नहीं छोड़ती है. रत्ना मिश्रा का किरदार जॉली टाइप है. खुशबू इस रोल में फिट दिखी. उन्होंने पूरी वेब में अपनी छोटी- छोटी फनी चीजों से भरपूर एंटरटेमेंट किया.
देखें: आजतक LIVE TV
कल्याणी मुले-गौरी प्रधान
कल्याणी मुले वेब सीरीज में एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर गौरी प्रधान की भूमिका में हैं. वो अनु चंद्रा का केस संभालती हैं. कल्याणी का पति हरीश प्रधान भी पुलिस इंस्पेक्टर है और अनु चंद्रा केस में ही काम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ उसका पति और सास उससे बच्चे की ख्वाहिश रखते हैं. काम-घर के बीच बेलेंस रखना, और अंत में अपने हक के लिए आवाज उठाना. कल्याणी ने एफर्टलैस काम किया है. उनका किरदार दमदार था.
अजीत सिंह पालावत-हरीश प्रधान
अजीत सिंह पालावत के किरदार का नाम हरीश प्रधान है. वो एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं जो, बिना सबूतों की जांच किए, बिना केस की तह तक जाए, अपने पहले इंट्यूशन को ही सही मानता है और खुद को सही साबित करने में लगा रहता है. वो किसी भी हाल में अनु चंद्रा को सजा दिलाना चाहता है. अजीत सिंह अपने किरदार के साथ न्याय करने में कामयाब रहे.
Adrija Sinha (अद्रिजा सिन्हा)-रिया चंद्रा
अद्रिजा रिया चंद्रा के रोल में हैं, जो बिक्रम चंद्रा (जिशु सेनगुप्ता) और अनु चंद्रा की बेटी है. अद्रिजा अपने पापा से बहुत प्यार करती है, उनकी हर बात को सही मानती है. वो अपनी मां से नफरत करती है क्योंकि उनकी वजह से वो अपने पापा को खो देती है. छोटी बच्ची के रोल में अद्रिजा शानदार दिखी. उन्होंने अपने रोल को बहुत अच्छे से निभाया.