Advertisement

Cuttputlli Teaser: Akshay Kumar ने दिया सरप्राइज, रिलीज किया नई फिल्म का टीजर, पकड़ने निकले सीरियल किलर

अक्षय कुमार ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उनकी अपनी नई फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में अक्षय कुमार पुलिसवाले के रोल में नजर आ रहे हैं. वह सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं. ये फिल्म 2 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

बॉलीवुड में अगर कोई एक्टर है जो कभी ब्रेक नहीं लेता, तो वो हैं अक्षय कुमार. सालभर में ढेरों फिल्में करने वाले अक्षय के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. इसी लिस्ट में अब 'कठपुतली' (Cuttputlli) का नाम भी जुड़ गया है. नहीं, नहीं, अक्षय कुमार गांव-गांव जाकर कोई खेल नहीं दिखाने वाले, बल्कि ये तो उनकी नई फिल्म का नाम है.

Advertisement

अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीजर रिलीज

अक्षय कुमार ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उनकी अपनी नई फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में अक्षय कुमार पुलिसवाले के रोल में नजर आ रहे हैं. वह सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं. वह कहते हैं कि 'सीरियल किलर के साथ नहीं, माइंड गेम खेलनी चाहिए. वो हमारे साथ खेल रहा है.' 

इस फिल्म का ट्रेलर शनिवार को आएगा. 'कठपुतली' सिनेमाघरों के बजाए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इसकी रिलीज डेट 2 सितम्बर तय हुई है. जाहिर है कि बड़े पर्दे से दूर अब अक्षय कुमार ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के टीजर से साफ है कि वह एकदम अलग किरदार को निभाने वाले हैं. साथ ही यह फिल्म सस्पेंस से भरी होने वाली है, जिसे देखने में मजा आएगा.

Advertisement

फिल्म 'कठपुतली' को जैकी भगनानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. यह अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म है जिसमें वह पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे. इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'सूर्यवंशी' में पुलिस अफसर का रोल निभाया था. अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को टैग किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. 

टीजर देख फैंस हैरान

अक्षय की नई फिल्म का टीजर आने से फैंस हैरान रह गए हैं. कई का कहना है कि क्या अक्षय कभी थकते या ब्रेक नहीं लेते. तो वहीं कुछ उनकी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को थिएटर में देखने की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो अक्षय कुमार के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अभी रक्षा बंधन के सदमे से बाहर भी नहीं आया था और दूसरी फिल्म आ गई.'

वैसे साल 2022, अक्षय कुमार के लिए खास नहीं रहा है. एक के बाद एक उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो गई हैं. अक्षय को इस साल 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' में देखा जा चुका है. तीनों की फिल्मों को बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था. लेकिन तीनों ने ही दर्शकों को निराश किया. 

Advertisement

फ्लॉप के बाद भी कायम अक्षय का जलवा

फिल्म 'रक्षा बंधन' का क्लैश आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से हुआ था. लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई नहीं की. 'रक्षा बंधन' अपनी रिलीज के आठ दिनों में 40 करोड़ रुपये कमाने में भी स्ट्रगल कर रही है. दहेज प्रथा के बारे में बात करती इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद है किया और यह फ्लॉप हो गई है. रिलीज के दूसरे ही दिन से इसके कई शो भी कैंसिल हो गए हैं.

लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी अक्षय कुमार का हौसला कम नहीं हुआ है. ना ही उनके पास ऑफर्स की कमी है. 'कठपुतली' के अलावा 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'OMG 2 - ओह माय गॉड 2', तमिल स्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, 'गोरखा' और एक बायोपिक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement