Advertisement

Cuttputlli Trailer: थ्रिल और सस्पेंस से भरी है 'कठपुतली', सीरियल किलर की तलाश में अक्षय कुमार के उड़े होश

Cuttputlli Trailer: अक्षय कुमार एक और फिल्म के साथ वापस आ गए हैं. उनकी फिल्म 'कठपुतली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कसौली के एक पुलिस अफसर पर आधारित है, जो एक खतरनाक और बेरहम सीरियल किलर की तलाश कर रहा है. पूजा एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का ट्रेलर थ्रिल और सस्पेंस से भरा हुआ है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Cuttputlli Trailer Released: अक्षय कुमार एक और फिल्म के साथ वापस आ गए हैं. उनकी फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कसौली के एक पुलिस अफसर पर आधारित है, जो एक खतरनाक और बेरहम सीरियल किलर की तलाश कर रहा है. ट्रेलर में आप अक्षय कुमार को इंटेंस रोल में देखेंगे. 

रिलीज हुआ कठपुतली का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत कसौली के व्यू से होती है. पुलिस के साईरन बजाते हैं और अक्षय कुमार की आवाज आती है. वह कहते हैं- हम कसौली में एक सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं. यह किलर पब्लिक स्पेस में बॉडी छोड़ता है. पुलिस बॉडी तक नहीं पहुंचती, वो बॉडी पुलिस तक पहुंचाता है.

Advertisement

सस्पेंस भरे बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ट्रेलर में कई डरावने सीन्स हैं. एक किलर के पीछे पूरे कसौली में भागती पुलिस फोर्स को देखकर लग रहा है कि वह फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है. अक्षय कुमार को इतने इंटेंस रोल में पहले कब देखा था, दर्शकों को याद नहीं है. वहीं फैंस उनकी बढ़िया परफॉरमेंस और एक बढ़िया फिल्म का इंतजार काफी समय से कर ही रहे हैं. ऐसे में इस थ्रिल्स से भरे ट्रेलर ने कुछ उम्मीद तो जरूर दी है. 

अक्षय के साथ होंगे ये स्टार्स

अक्षय के किरदार का नाम अर्जन सेठी है, जो कसौली में हो रही हत्याओं के पीछे छिपे शख्स का चेहरा सामने लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अर्जन का प्लान है कि उसे और उसकी टीम को इस किलर को पकड़ने के लिए माइंड गेम खेलना होगा. फिल्म 'कठपुतली' में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह नजर आने वाले हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 'कठपुतली' असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. ये फिल्म सोवियत संघ के जाने-माने सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको के असल जीवन के केस का एक रोमांचक और सबलाइम अडाप्टेशन है. इसका निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है.

फिल्म 'कठपुतली' को जैकी भगनानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. वैसे अक्षय कुमार ने 'कठपुतली' से पहले फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'सूर्यवंशी' में पुलिस अफसर का रोल निभाया था. 'कठपुतली' सिनेमाघरों के बजाए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इसे आप 2 सितम्बर से अपने मोबाइल और टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे. फैंस के बीच फिल्म 'कठपुतली' को लेकर काफी उत्साह है. फिल्म का ट्रेलर आते ही वायरल होने लगा है. 

2022 एक्टर पर रहा है भारी

साल 2022 में रिलीज होने वाली यह चौथी फिल्म है. अक्षय कुमार की तीन फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और तीनों ने खास कमाल नहीं किया. एक के बाद एक उनकी थिएटर में रिलीज हुईं तीन फिल्में फ्लॉप हो गई हैं. अक्षय को इस साल 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' में देखा गया. तीनों की फिल्मों को बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था. लेकिन तीनों ने ही दर्शकों को निराश किया. साथ ही मेकर्स को भी भारी नुकसान उठाना.

Advertisement

वैसे 'कठपुतली' के अलावा भी अक्षय कुमार के पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं. अक्षय के पास 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'OMG 2 - ओह माय गॉड 2', तमिल स्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, 'गोरखा' और 'कैप्सूल गिल' नाम की फिल्में है. भले ही अक्षय कुमार के लिए 2022 अभी तक अच्छा ना रहा हो, लेकिन वह उम्मीद अभी नहीं हारे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement