Advertisement

वायरल हुआ था कियारा आडवाणी का टॉपलेस शूट, फोटोग्राफर बोले- ऐसा कुछ नहीं हुआ

डब्बू ने कहा था कि साल 2002 में तबू ने ऐसा ही एक शॉट दिया था, क्योंकि उस समय की भी थीम लगभग सेम ही थी. डब्बू ने कहा था कि अगर मैं अपने कैमरा को दोबारा इस्तेमाल करना चाहूं तो मैं इसी तरह अपने कॉन्सेप्ट को भी रिपीट कर सकता हूं. और अगर मुझे इस बात के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मैंने खुद का अपना कॉन्सेप्ट प्लेजराइज किया है.

कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • कियारा हुई थीं ट्रोल
  • डब्बू ने किया रिएक्ट
  • मुंबई के होटल में हुआ था फोटोशूट

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर शूट के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी टॉपलेस हुई थीं. फ्रंट पर एक बड़े से पत्ते को रखकर एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया था, जिसने काफी सुर्खियां पकड़ी थीं. यहां तक कि डब्बू रतनानी के ऊपर इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बार्श को कॉपी करने का भी आरोप लगा था. बार्श ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि मैं बस इसे यहीं छोड़ देती हूं. 

Advertisement

डब्बू ने कही यह बात
डब्बू ने कहा था कि साल 2002 में तबू ने ऐसा ही एक शॉट दिया था, क्योंकि उस समय की भी थीम लगभग सेम ही थी. डब्बू ने कहा था कि अगर मैं अपने कैमरा को दोबारा इस्तेमाल करना चाहूं तो मैं इसी तरह अपने कॉन्सेप्ट को भी रिपीट कर सकता हूं. और अगर मुझे इस बात के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मैंने खुद का अपना कॉन्सेप्ट प्लेजराइज किया है. दोस्तों को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और इतना सारा प्यार दिया. मेरे लिए केवल यही चीज मायने रखती है. 

साल 2021 कैलेंडर के लिए कियारा आडवाणी टॉपलेस नहीं गई थीं. कियारा आडवाणी तीसरी बार डब्बू के कैलेंडर का हिस्सा रही हैं. इससे पहले कियारा बीच पर लेटी नजर आई थीं. कियारा की यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट थी. डब्बू ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा कि मुंबई के एक होटल में कियारा का शूट किया गया था. मैंने पढ़ा जो कुछ ऑनलाइन कहा गया. मैं आपको बता दूं कि किराया टॉपलेस हुईं ही नहीं. 

Advertisement

टॉपलेस फोटोशूट पर कियारा आडवाणी ने किया रिएक्ट, हुई थीं जमकर ट्रोल

डब्बू ने आगे कहा कि मैं अपने शॉट को थोड़ा क्रिएटिव रखना चाहता था. मुझे लगता है कि फेस पर सेक्सी हो जाना थोड़ी चीप लगता है. ऐसे में मैंने एक एंगल देते हुए यह शूट किया था. मालूम हो कि कियारा आडवाणी ने अरबाज खान के टॉक शो पर इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं चला कि यह सब हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement