
रविवार रात मुंबई बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022' का आयोजन किया गया था. दादा साहब फाल्के पुरस्कार समारोह में एंटरटेनमेंट जगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. पर इस खूबसूरत शाम की असल शान कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी रही.
अवॉर्ड शो में सिद्धार्थ-कियारा का जलवा
रेड कार्पेट पर आते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा. येलो साड़ी में कियारा कयामत ढाती दिखीं. वहीं ब्लैक सूट-बूट में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी हैंडसम लगे. फैंस की बेताबी समझते हुए दोनों ने कैमरे पर साथ में पोज भी दिया. इसके साथ ही कियारा और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को गले लगाकर सबको खुश कर दिया.
पता नहीं क्यों, लेकिन इस जोड़ी में एक अलग सा मैजिक है, जिसे देखते ही इनके फैंस के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. 'शेरशाह' मूवी में दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि अब तक इनका खुमार लोगों के सिर पर सवार है. वहीं कल रात इन्हें अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखकर हर किसी का दिल खुशी से झूम उठा.
पायलट को पसंद नहीं आया Arya Babbar का जोक, कॉकपिट में बुलाया, एक्टर ने भी लगा दी क्लास
शेरशाह के लिये सिद्धार्थ को मिला अवॉर्ड
कारगिल युद्ध हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहतरीन काम करके सबको सरप्राइज कर दिया. सिद्धार्थ की मेहनत रंग लाई फिल्म को लोगों का बेइंतिहा प्यार मिला. बाकी रही सही कसर 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स' में पूरी हो गई. सिद्धार्थ को शेरशाह फिल्म के लिये दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवार्ड मिला है. अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक्यू पोस्ट भी शेयर की थी.
वैसे सिद्धार्थ और कियारा रिश्ते पर कुछ कहें ना कहें, लेकिन दोनों केमिस्ट्री बहुत कुछ कह जाती है.