Advertisement

रेप सीन के दौरान बहकने पर जया प्रदा ने Dalip Tahil को मारा था थप्पड़? सालों बाद एक्टर ने बताया सच

दिलीप ताहिल को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने जया प्रदा के साथ रेप सीन शूट किया था. मगर इसकी शूटिंग के दौरान वो बहक गए थे. इस बात से नाराज होकर जया ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. दिलीप ने इस दावे की पोल खोली है. उन्होंने बताया ऐसा सीन कभी शूट ही नहीं हुआ. ये दावा गलत है.

जया प्रदा-दिलीप ताहिल जया प्रदा-दिलीप ताहिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

दिग्गज एक्टर दिलीप ताहिल को लेकर एक दावा वायरल है. सालों से इस बात की चर्चा रही कि फिल्म आखिरी रास्ता में उन्हें रेप सीन के दौरान जया प्रदा ने थप्पड़ मारा था. क्या ये बात सच है? या फिर सालों से दिलीप ताहिल के खिलाफ बड़ा झूठ फैलाया जा रहा है? इस दावे की पोल अब खुद दिलीप ताहिल ने एक इंटरव्यू में खोली है.

Advertisement

दिलीप ताहिल को लेकर उड़ी झूठी अफवाह
दिलीप ताहिल ने रिएक्ट करते हुए बताया कि ये पूरी खबर अफवाह है. हालांकि झूठी खबर फैलाने वाले के प्रति वो किसी तरह का गुस्सा नहीं रखते हैं. फिल्म आखिरी रास्ता को डायरेक्टर के. भाग्यराज ने बनाया था. मूवी में अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, अनुपम खेर, जया प्रदा और दिलीप ताहिल अहम रोल में थे. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए दिलीप ताहिल ने कहा- मैं काफी समय से ये पढ़ रहा हूं कि मैंने जया प्रदा के साथ रेप सीन किया है. कहा गया मैं ये सीन करते हुए बहक गया था. फिर जया ने मुझे थप्पड़ मारा. ये मेरे गूगल अलर्ट पर आता रहता है.

''मैं ये चीज क्यिलर करना चाहता हूं कि मैंने जया प्रदा जी के साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं किया. मैं उनके साथ काम करना चाहता था मगर ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा सीन कभी शूट हुआ ही नहीं था. ये गलत न्यूज फैलाने वाले के खिलाफ मेरे दिल में कुछ नहीं है. मैं चाहूंगा वो इंसान मुझे ये सीन दिखाए. अब सोशल मीडिया पर लोग ऐसे हालात पैदा करने की कोशिश करते हैं जो घटना कभी हुई ही नहीं थी. सोचिए, ऐसा कोई सीन शूट ही नहीं हुआ और इसे लेकर खबरें हैं.''

Advertisement

क्या उड़ी थी अफवाह?
खबरें थीं कि दिलीप ताहिल पहले इस सीन को करने के लिए राजी नहीं थे. तब उन्हें उनके करियर को लेकर धमकाया गया था. दिलीप को बताया गया कि इस सीन के लिए जया ने मंजूरी दे दी. इसके बाद ही एक्टर रेप सीन करने पर सहमत हुए. लेकिन जब सीन शूट हुआ तो चीजें अलग निकलकर सामने आईं. जया प्रदा ने दिलीप ताहिल को सीन के दौरान थप्पड़ जड़ा था, क्योंकि वो सीन के दौरान बहक गए थे.

दिलीप ताहिल जाने माने बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें बाजीगर, कयामत से कयामत तक, कहो ना प्यार है, अजनबी, मिशन मंगल जैसी मूवी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement