Advertisement

62 साल कीं वो डांसिंग दादी जिन्हें देखकर फिदा हो गए कोरियोग्राफर टेरेंस भी!

आजकल सोशल मीडिया पर एक डांसिंग दादी छाई हुई हैं. 62 वर्षीय ये दादी बॉलीवुड गानों पर डांस कर ऐसा धमाल मचा रही हैं कि बड़े-बड़े कोरियोग्राफर भी उन्हें देखते रह गए हैं.

टेरेंस और डासिंग दादी रवि बाला शर्मा टेरेंस और डासिंग दादी रवि बाला शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

अपने जुनून के साथ जुड़ने की कोई उम्र नहीं होती है. किसी भी उम्र में अपने सपनों को भी पूरा किया जा सकता है और अपने पैशन को भी फॉलो करने की शक्ति मिल सकती है. आजकल सोशल मीडिया पर एक डांसिंग दादी छाई हुई हैं. 62 वर्षीय ये दादी बॉलीवुड गानों पर डांस कर ऐसा धमाल मचा रही हैं कि बड़े-बड़े कोरियोग्राफर भी उन्हें देखते रह गए हैं. दिलजीत दोसांझ और टेरेंस लुईस जैसे सेलेब्स ने उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. डांसिंग दादी का नाम रवि बाला शर्मा हैं और वे मुंबई में रहती हैं.

Advertisement

आजतक ने रवि बाला शर्मा से खास बातचीत की है. उनकी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश की गई है और उनके डांसिंग वीडियोज के पीछे की कहानी भी जानी गई है. पढ़िए इंटरव्यू का ये अंश

आप कितने साल की हैं और कहा से हैं?
मैं 62 साल की हूं. मेरे दो बच्चे हैं- शुभि वट्स की तो शादी हो चुकी है और दिल्ली में रह रही है. मैं अपने बेटे संग मुंबई में हूं. वैसे तो मैं मुरादाबाद से हूं. एक म्यूजिक टीचर के रूप में मैंने 27 साल तक काम किया है.

आप डांस करना कितना एन्जॉय कर रही हैं?
डासिंग मेरा पैशन है. मैने कथक अपने पिता से सीखा है जो 96 साल के हैं और मुरादाबाद में रहते हैं. वे मुझे कथक सिखाया करते थे, बचपन से ही वे मुझे सिखा रहे हैं, इसलिए वे मेरे मेंटर हैं.

Advertisement

सीनियर सिटीजन के रूप कैसा महसूस होता है?
ये मेरी जिंदगी का तीसरा चरण है. अब मैं जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुकी हूं. मेरी बेटी की शादी हो चुकी है. बेटा मेरे साथ रहता है और अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहा है. बतौर सीनियर सिटीजन मैं अपने पैशन को फॉलो कर रही हूं. लंबे समय तक मैंने कई जिम्मेदारी निभाई हैं, लेकिन अब मैं अपने लिए जी रही हूं और अपने पैशन को एन्जॉय कर रही हूं.

क्या आप कुछ सीख भी रही हैं?
जी हां, जब मैंने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, तब कोरियोग्राफर टेरेंस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मेरा वीडियो शेयर किया और मुझे नवरथ और बॉलीवुड डांस सीखने का मौका दिया. अब फ्री ऑफ कॉस्ट ही मैं टेरेंस की ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बॉलीवुड और नवरथ सीख रही हूं. शाम 6 से 9 बजे तक वो सेशन चलते हैं. 62 की उम्र में मैं फिर स्टूडेंट बन गई हूं.

दूसरे सीनियर सिटीजन के लिए क्या संदेश है?
मैं सभी से कहना चाहूंगी कि आप वर्तमान में जिए, पुरानी बातों को भुला दें. आपने सभी के लिए बहुत किया, अब सिर्फ चिंतामुक्त होकर एन्जॉय कीजिए. आप दूसरों के लिए उदाहरण बनने की कोशिश करें जिससे वे भी आप से सीख सकें.

Advertisement

(श्रुति बड़जात्या की रिपोर्ट) 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement