Advertisement

4 बुजुर्ग दोस्तों पर फिल्म बना रहे सूरज बड़जात्या, बिग बी- बोमन के बाद डैनी डेन्जोंगपा का भी जुड़ा नाम

हर एक निर्देशक आज स्क्रिप्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है उसके बाद वो कास्टिंग के बारे में सोचता है. फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या 60 प्लस उम्र के 4 दोस्तों की एक कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के चार दिग्गज एक्टर नजर आने वाले हैं.

डैनी संग अमिताभ डैनी संग अमिताभ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • सूरज बड़जात्या बना रहे मल्टीस्टारर मूवी
  • उनकी अब तक की फिल्मों से होगी अलग
  • अमिताभ, बोमन, अनुपम और डैनी आएंगे नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज स्क्रिप्ट का जमाना है. आज हर एक चीज स्क्रिप्ट के हिसाब से डिसाइड होती है. कई सारी अलग और यूनिक स्क्रिप्ट्स पर बॉलीवुड में फिल्में बन रही हैं. इन फिल्मों को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसलिए आजकल इंडस्ट्री में अच्छी स्क्रिप्ट की डिमांड बढ़ गई है. हर एक निर्देशक आज स्क्रिप्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है उसके बाद वो कास्टिंग के बारे में सोचता है. फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या 60 प्लस उम्र के 4 दोस्तों की एक कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के चार दिग्गज एक्टर नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

4 दोस्तों के नाम आए सामने

एक समय ऐसा था जब मल्टीस्टारर फिल्मों को सफलता की गारंटी माना जाता था. मगर आज हालात पहले जैसे नहीं रह गए हैं. अब जब स्क्रिप्ट की मांग होती है तभी निर्देशक मल्टीस्टारर फिल्मों की तरफ रुख करते हैं. फिल्म में चार दोस्तों के रोल में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी का नाम पहले ही डिसाइड कर लिया गया था. इसके बाद एक्टर अनुपम खेर के नाम पर मुहर लगी. और अब पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे दोस्त का भी खुलासा कर दिया गया है. दिग्गज एक्टर डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में चौथे दोस्त के तौर पर शामिल कर लिए गए हैं.

 

सूरज के दिल के करीब है फिल्म

इसी के साथ फिल्म में एक और एडिशन हो गया है. मूवी में एक्ट्रेस सारिका का नाम भी शामिल हो गया है. लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. कास्ट के बारे में बात करते हुए करीबी सूत्रों द्वारा कहा गया कि- ये चार दोस्तों की एक खूबसूरत कहानी है जो अपनी उम्र के 60 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. अमिताभ, अनुपम, बोमन और डैनी चार दोस्तों के रूप में नजर आएंगे. ये विषय निर्देशक सूरज बड़जात्या के दिल के काफी करीब है और उनकी अब तक की फिल्मों से भी एकदम हटकर है. इस मूवी में फील गुड मोमेंट्स होंगे और स्ट्रॉन्ग इमोशन्स भी हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग की गणेश आरती, कहा- गन्नु राजा साथ हैं, हर संकट की मात है

नीना गुप्ता भी हैं फिल्म का हिस्सा

फिल्म को लेकर कुछ और डिटेल्स भी सामने आई हैं. इस मूवी की शूटिंग अगले महीने से नेपाल में शुरू की जाएगी. इसका शेड्यूल 40 दिन का होगा. इसके बाद फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग तो मुंबई और दिल्ली में भी की जाएगी. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के मार्च 2022 तक खत्म होने की संभावना जताई जा रही है. फिल्म में सारिका और परिणीति चोपड़ा के अलावा नीना गुप्ता का नाम भी शामिल है जो पहले से ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement