Advertisement

Abhishek Bachchan Dasvi teaser release दसवीं की परीक्षा देने को तैयार अभिषेक बच्चन, टीजर देख फैंस बोले- फेल हुए तो...

अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में एक्टर का लुक बिंदास नजर आ रहा है. वे जेल के अंदर से दसवीं की तैयारी करने जा रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस परीक्षा में वे कितने सफल होते हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर रिलीज
  • अप्रैल को रिलीज हो रही है फिल्म
  • नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा फिल्म को रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का करियर ग्राफ पिछले कुछ समय से बढ़िया चल रहा है. एक्टर को अच्छे रोल्स मिल रहे हैं जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश भी कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन के अभिनय की आलोचना पहले से होती रही है मगर एक्टर ने पिछले कुछ सालों में लोगों की इस धारणा को बदलने की पूरी कोशिश की है. इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी अहम योगदान रहा है. अब नेटफ्लिक्स पर एक्टर की एक और फिल्म आने जा रही है. अभिषेक की दसवीं का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

दसवीं का टीजर आउट

अपनी नई फिल्म में अभिषेक जेल में दसवीं की परीक्षा पार करते नजर आएंगे. टीजर में वे अपना इंट्रोडक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक्टर पूरे टशन में हैं. वे वीडियो में जेल के कैदियों से बातचीत कर रहे हैं. वे कह रहे हैं- 'अपराधियों, ज्यादा शोर अबसे नहीं होना चाहिए. मैं जेल से 10वीं की तैयारी कर रहा हूं और ये मेरा राइट टू एजुकेशन है.' इतना कहते हुए वे जेल के कैंपस में डांस करने लग जाते हैं. 

 

वैसे अभिषेक का किरदार लग तो रोचक रहा है. वे अपनी एक्टिंग से इसमें कितनी जान फूंकते हैं ये तो आनेवाले वक्त में पता चल जाएगी. फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. एक्टर ने लिखा- एक स्टूडेंट की तरफ से बाकी सभी स्टूडेंट्स को दसवीं के एक्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक. दसवीं फिल्म 7 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ एक फोटो भी शेयर की गई है जिसमें फिल्म से अभिषेक के कैरेक्टर गंगा राम चौधरी का लुक सामने आया है. वे पायजामे-कुर्ते में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पुष्पा 2 में हिंदी ऑडियंस पर मेकर्स का फोकस, फिर से छा जाने को तैयार अल्लू अर्जुन

टीजर देख फैंस का उत्साह बढ़ा

कई सारे फैंस अभिषेक की इस नई फिल्म पर रिएक्ट कर रहे हैं. नाव्या नवेली नंदा ने टीजर पर लिखा- Wooohooooo. एक फैन ने लिखा- ये मजेदार लग रहा है. आप पर ये लुक काफी सूट कर रहा है. एक दूसरे शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा- रिजल्ट अच्छा नहीं आया तो अमिताभ बच्चन आपको कमरे में बंद कर देंगे. बता दें कि अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब भी वे ट्रोल होते हैं तो अपने ही अंदाज में वे ट्रोल्स को फनी जवाब भी देते नजर आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement