Advertisement

Daughter's Day 2020: अमिताभ से लेकर अक्षय तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी बेटियों को ऐसे किया सेलिब्रेट 

अमिताभ ने श्वेता बच्चन संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी डॉटर्स डे.' इन फोटोज में आप अमिताभ की बेटी श्वेता संग बॉन्डिंग को देख सकते हैं. वहीं अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम परफेक्ट की परिभाषा हो. और मैं तुम्हें दुनिया जहान से ज्यादा प्यार करता हूं. #HappyDaughtersDay मेरी बेटी.'

अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, अक्षय कुमार और नितारा अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, अक्षय कुमार और नितारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

रविवार को देश में डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जा रहा है. इस स्पेशल दिन पर एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और अजय देवगन तब अपनी बेटियों पर प्यार बरसा रहे हैं. अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन संग फोटो शेयर कर प्यार जताया है तो वहीं अक्षय कुमार ने भी बेटी संग बेहद क्यूट फोटो शेयर की है.  

Advertisement

अमिताभ ने श्वेता बच्चन संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी डॉटर्स डे.' इन फोटोज में आप अमिताभ की बेटी श्वेता संग बॉन्डिंग को देख सकते हैं. वहीं अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम परफेक्ट की परिभाषा हो. और मैं तुम्हें दुनिया जहान से ज्यादा प्यार करता हूं. #HappyDaughtersDay मेरी बेटी.'

आयुष्मान खुराना और अजय देवगन ने भी बेटियों की फोटो पोस्ट कर मैसेज लिखे हैं. आयुष्मान ने वरुश्का की प्गोतो शेयर करते हुए लिखा, 'ये फोटो हमने बहामास में ली थी, साल 2020 की शुरुआत में. हमने सोचा था ये साल बहुत स्पेशल होगा और ये स्पेशल है. मुझे अपना ढेर सारा समय तुम्हारे साथ बिताने को मिला. हैप्पी डॉटर्स डे  मेरी जान.'

वहीं अजय देवगन ने बेटी न्यासा की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उसके नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा. अजय ने लिखा- 'मेरी बेटी, न्यासा मेरे लिए सब कुछ है. मेरी सबसे बुद्ध‍िमान आलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और मेरी सबसे बड़ी ताकत भी. वो यंग एडल्ट है पर काजोल और मेरे लिए वो हमेशा हमारी नन्ही बेटी रहेगी'. 

Advertisement

काजोल ने भी बेटी के नाम पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपनी साड़ी पहने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी मुझे तुम्हारे बारे में जो बात सबसे अच्छी लगती है वो तुम्हारा पॉइंट ऑफ व्यू है. वो मेरे से थोड़ा अलग है और यही चीज मुझे खुद को और बाकि सभी चीजों को अलग नजर से देखने पर मजबूर करता है. और ये मेरे लिए काफी मुश्किल है.' इन सभी के अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी दोनों बेटियों को लेकर पोस्ट लिखी है. 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में स्टार्स को अपने परिवार और बच्चों संग काफी सारा समय बिताने को मिला है, जिसे सभी ने एन्जॉय किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement