
ऑस्ट्रेलियन टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने खेल से तो फैंस का मनोरंजन करते ही हैं साथ ही एक्टर अपने डांस से भी लोगों का दिल जीतते हैं. खासकर भारतीय जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले फेस एडिटिंक टूल्स की मदद से साउथ सुपरस्टार धनुष के पॉपुलर गाने का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ डांस करते नजर आए थे. क्रिकेटर का ये वीडियो देख फैंस काफी हैरान रह गए थे. अब डेविड वॉर्नर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे आलिया भट्ट के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ये देख फैंस की तो आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
नए फनी वीडियो के साथ डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फैंस भी बस इस बात के इंतजार में रहते हैं कि कब वे अपने फनी वीडियोज से उनका एंटरटेनमेंट करेंगे. अब वॉर्नर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सुपरहिट सॉन्ग 'द हूक अप सॉन्ग' पर आलिया भट्ट के साथ डांस किया है. दरअसल उन्होंने टाइगर का फेस एडिट कर के अपना चेहरा लगा दिया है और वीडियो में वे आलिया संग डांस करते नजर आ रहे हैं. ये बेहद ही फनी वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है. लोग इस पर कमेंट करते नहीं थक रहे. वीडियो पर पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली समेत कई साथी खिलाड़ियों ने रिएक्ट किया है.
पॉपुलर डिमांड पर किया पोस्ट
डेविड वॉर्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- पॉपुलर डिमांड पर मैं फिर से वापस हूं. #whoami #india #song. वीडियो पर डेविड वार्नर की वाइफ ने भी कमेंट किया है और हार्ट इमोजी शेयर किया है. बता दें कि इन दिनों Deepfake के जरिए इस तरह के कई सारे वीडियोज मनोरंजन के मद्देनजर बनाए जाते हैं जो लोगों को खूब भाते हैं और वायरल भी बहुत होते हैं.
नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप
वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे वॉर्नर
बता दें कि डेविड वॉर्नर हाल ही में आईपीएल के 14वें संस्करण का हिस्सा थे. उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सेशन में कुछ खास नहीं रहा था और यही वजह थी कि डेविड वॉर्नर को कैप्टेंसी से भी हाथ धोना पड़ा था. हालांकि आईपीएल में कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले वॉर्नर खुद भी कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए. उन्होंने रन तो बनाए मगर उनकी बल्लेबाजी में पहले जैसी लय नजर नहीं दिखी. डेविड अब वेस्टइंडीज के टूर पर जाने की तैयारी में हैं. हाल ही में इस दौरे के लिए 23 खिलाड़ियों की एक सूची जारी की गई जिसमें इस अनुभवी खिलाड़ी का नाम भी शामिल था.