Advertisement

Deep Sidhu दीप सिद्धू की जैकेट पकड़कर रो रहीं रीना, लिखा- तुम मुझे दर्द में छोड़कर चले गए मेरी जान

रीना राय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप सिद्धू की याद में बातें लिखी हैं. साथ ही उन्होंने दीप सिद्धू की जैकेट को पकड़े हुए एक फोटो शेयर किया है. रीना राय के पास अब अपने प्यार दीप की यादें और उनके कपड़े ही रह गए हैं. ऐसे में रीना अपने प्यार की याद में बिलख रही हैं और दीप से वापस आने की गुहार लगा रही हैं. 

दीप सिद्धू और रीना राय दीप सिद्धू और रीना राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • रीना ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
  • दीप की याद में तड़प रहीं रीना
  • दीप से लगाई वापस आने की गुहार

पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू का रोड एक्सीडेंट होने के बाद उनका परिवार और फैन सदमे में हैं. 15 फरवरी की शाम दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हो गया था. इसी एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. दीप अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. हरियाणा में सोनीपत खरखौदा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर उनकी कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिसमें दीप सिद्धू की जान चली गई. हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय बच गईं. अपनी प्रेम कहानी के दुखद अंत के बाद अब रीना राय को दीप की याद सता रही है. 

Advertisement

रीना ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

रीना राय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप सिद्धू की याद में बातें लिखी हैं. साथ ही उन्होंने दीप सिद्धू की जैकेट को पकड़े हुए एक फोटो शेयर किया है. रीना राय के पास अब अपने प्यार दीप की यादें और उनके कपड़े ही रह गए हैं. ऐसे में रीना अपने प्यार की याद में बिलख रही हैं और दीप से वापस आने की गुहार लगा रही हैं. 

रीना राय की इंस्टा स्टोरी

दीप सिद्धू के साथ वैलेंटाइन डे मनाने अमे‍रिका से आई थीं रीना, प्यार का हुआ दर्दनाक अंत

दीप से लगाई वापस आने की गुहार

रीना राय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप सिद्धू की जैकेट का फोटो शेयर किया और लिखा- ''मेरी जान की जैकेट. तुम्हारे बिना मैं मर रही हूं. प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ.'' एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए रीना ने लिखा, ''मैं ये नहीं कर सकती. मेरी जान मैं तुम्हें बेहद मिस कर रही हूं. प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ मैं तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकती. तुम मुझे इतने दर्द में छोड़कर चले गए हो मेरी जान.''

Advertisement
रीना राय की इंस्टा स्टोरी

Deep Sidhu Last Rites: दीप सिद्धू का लुधियाना में हुआ अंतिम संस्कार

दीप सिद्धू और रीना राय ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. दीप ने एक इमोशनल पोस्ट में बताया था कि वह रीना से बेहद प्यार करते हैं. रीना अमेरिका से दीप के साथ वैलेंटाइन्स डे मनाने के भारत आई थीं. हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि यह दोनों का साथ में आखिरी समय होगा. कार एक्सीडेंट में रीना की जान गाड़ी के एयरबैग की वजह से बची थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement