Advertisement

Gangubai Kathiawadi Celebs Reaction: सेलेब्स को पसंद आया 'Gangubai Kathiawadi' का ट्रेलर, Alia को कहा 'पटाखा'

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया का फ‍ियर्स लुक वाकई काब‍िले-तारीफ है. फिल्म में उनका पहनावा, मेकअप, चाल-ढाल और बोली कमाल की है. अपने इस कैरेक्टर में आल‍िया ने जो बेबाक अंदाज पेश किया है, उसकी तारीफ तो बनती है.

दीप‍िका पादुकोण-आल‍िया भट्ट-अनुष्का शर्मा दीप‍िका पादुकोण-आल‍िया भट्ट-अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज
  • सेलेब्स ने की आल‍िया भट्ट की तारीफ
  • अनुष्का ने आल‍िया को कहा पटाखा

आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर ने आते ही सोशल मीड‍िया पर धमाल मचा दिया है. फैंस तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के ट्रेलर पर काफी पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. अनुष्का शर्मा से लेकर दीप‍िका पादुकोण तक, सभी ने आल‍िया की तारीफ की है. साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने भी आल‍िया भट्ट को खूब सराहा है. 

Advertisement

अनुष्का ने आल‍िया को कहा 'पटाखा'

अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रेलर और आल‍िया, दोनों को कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा 'ट्रेलर और आल‍िया भट्ट, क्या पटाखा हैं.' समांथा ने लिखा 'Badass और कैसे फायर बन गई हैं आल‍िया भट्ट, आप इनक्रेड‍िबल हैं!!#gangubai'. दीप‍िका पादुकोण ने भी शुभकामनाएं भेजी हैं. वे लिखती हैं 'Good Luck आल‍िया और संजय लीला भंसाली'. मौनी रॉय ने लिखा 'मेरी शुभकामनाएं, ये एक तोहफा है, इस अनमोल रत्न को देखने का और इंतजार नहीं कर सकती.'  करण बूलानी ने लिखा- उफ्फ क्या ट्रेलर है. वहीं ट्विटर पर लोगों ने आलिया की एक्टिंग को सराहा है. आलिया को फेनोमेनल बताया है. 

Gangubai Kathiawadi Trailer: आ गई गंगूबाई तोड़ने मर्दों का गुरूर, तीखे तेवर, बुलंद आवाज, देखकर उड़ेंगे होश

अनुष्का शर्मा इंस्टा स्टोरी
समांथा इंस्टा स्टोरी
दीप‍िका पादुकोण इंस्टा स्टोरी

आल‍िया का लुक काब‍िले-तारीफ

Advertisement

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया का फ‍ियर्स लुक वाकई काब‍िले-तारीफ है. उनका पहनावा, मेकअप, चाल-ढाल और बोली कमाल की है. अपने इन कैरेक्टर में आल‍िया ने जो बेबाक अंदाज पेश किया है, उसकी तारीफ तो बनती है.  

Suniel Shetty Khandala House: इंडोर थिएटर-प्राइवेट पूल, वादियों के बीच बसा सुनील शेट्टी का खंडाला वाला घर

जहां आल‍िया गंगूबाई के किरदार में वहीं फिल्म में अजय देवगन डॉन करीम लाला के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में अजय की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है. गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement