Advertisement

शाहरुख खान की पठान में दीपिका पादुकोण का होगा हाई ऑक्टेन एक्शन सीन!

यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण भारतीय स्क्रीन पर इस लेवल का एक्शन सीन कर रही हैं. जिसकी कुछ झलक हमने उनके बड़े हॉलीवुड डेब्यू xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज में देखी थी.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • शाहरुख की पठान में दीपिका का एक्शन सीन
  • हाई इंटेस एक्शन सीन करती दिखेंगी दीपिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार भारतीय सिनेमा में अपना एक्शन अवतार ला रही हैं. एक पूर्व एथलीट होने के नाते उनका बॉडी फ्रेम एक्शन करने के लिए बहुत उपयुक्त है इसलिए उन्हें पठान में इस अवतार में देखना निश्चित रूप से काफी दिलचस्प होने वाला है. दीपिका ने हॉलीवुड आउटिंग 'xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में अपने पावर पैक्ड एंट्री सीन से फैंस को हैरान कर दिया था. फुल स्प्लिट्स से लेकर हथियारों से खेलना और गुंडों के साथ लड़ाई तक, उन्होंने सबको चकित कर दिया था और अब वह भारतीय सिनेमा में उस रूप को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement

पठान में दीपिका का हाई एक्शन मोड

अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, "दीपिका फिलहाल पठान के लिए हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रही हैं. वे उन्हें मुंबई में ही शूट कर रहे हैं और दीपिका ने इसके लिए इंटेंस तैयारी की है." हालांकि, सुपरस्टार ने पठान के सेट पर वापसी कर ली है, वहीं लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद से वह दो फिल्मों के बीच एक साथ काम करने में व्यस्त हैं.

 

कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं दीपिका

दीपिका ने पहले पठान का एक शेड्यूल पूरा कर लिया था और साथ ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है. दीपिका पादुकोण की झोली में इस समय कई सारी फिल्में हैं. उनके पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, '83 और फाइटर के अलावा शकुन बत्रा की अगली फिल्म है. साथ ही पठान में तो उनके रोल को लेकर अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.

Advertisement

धोनी और रणवीर सिंह का दोस्ताना, फुटबॉल ग्राउंड में गले लगाते आए नजर

शादी के बाद रणवीर संग की फिल्म 83

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी कर ली. इसके बाद वे कुछ समय तक फिल्मों से दूर रहीं. उन्होंने छपाक फिल्म से वापसी की. वे रणवीर सिंह संग भी 83 फिल्म में काम करती नजर आईं. ये फिल्म अब कम्प्लीट हो चुकी है और रिलीज के लिए तैयार है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement