Advertisement

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'गहराइयां' की रिलीज डेट आउट

दीपिका ने पोस्टर्स रिलीज कर लिखा, "आप सभी के सब्र और भरपूर प्यार के लिए, इस खास दिन पर आप सभी के लिए एक खास तोहफा है." फिल्म के सभी किरदारों के पोस्टर्स के साथ-साथ दीपिका और सिद्धांत का दिल को छू लेने वाला सीन भी देखा किया गया है. इन पोस्टर्स को देख फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ जाएगी.

स‍िद्धांत चतुर्वेदी-दीप‍िका पादुकोण स‍िद्धांत चतुर्वेदी-दीप‍िका पादुकोण
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • गहराइंया की रिलीज डेट आउट
  • दीप‍िका ने बर्थडे पर किया अनाउंस
  • फैंस को दिया तोहफा

दीप‍िका पादुकोण ने अपने जन्मद‍िन पर खुद को और अपने चाहने वालों को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म के छह नए पोस्टर्स के साथ इसकी रिलीज‍िंग डेट का ऐलान किया है. 11 फरवरी 2022 को फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा.  

दीपिका ने पोस्टर्स रिलीज कर लिखा, "आप सभी के सब्र और भरपूर प्यार के लिए, इस खास दिन पर आप सभी के लिए एक खास तोहफा है." दीपिका के जन्मदिन के खास मौके पर सभी किरदारों के पोस्टर्स के साथ-साथ दीपिका और सिद्धांत का दिल को छू लेने वाला सीन भी रिलीज किया गया है. इन पोस्टर्स को देख फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ जाएगी.

Advertisement

ऑटो में बैठीं Sushmita Sen का किलर एटिट्यूड, फ्लॉन्ट हुआ Tattoo, बताया क्या है मतलब?

रिश्तों के ताने-बाने को दिखाती गहराइयां 

निर्देशक शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं, तथा उन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को दिखाया गया है. 

Milind Soman खुले में गए Toilet! यूजर्स ने लिए मजे- इसका तो आनंद ही अलग है

11 फरवरी को वर्ल्ड प्रीमियर 

फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा साथ ही धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं. शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फ‍िल्म का एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement