Advertisement

Film Wrap: मां बनीं यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म, बेबी बंप संभाले वोट डालने पहुंचीं दीपिका पादुकोण

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी. दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह संग वोट डालने पहुंचीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, यामी गौतम, आदित्य धार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, यामी गौतम, आदित्य धार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी. दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह संग वोट डालने पहुंचीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट में बेबी बंप  फ्लॉन्ट किया. दीपिका को चलने में भी दिक्कत आती दिखी, इसलिए वो संभल कर चलती दिखीं. रणवीर ने उनका हाथ पकड़े रखा. वहीं यामी गौतम ने गुड न्यूज दी. यामी और आदित्य धार ने अपनी लाइफ में बेटे का वेलकम किया. कपल ने बेटे का नाम भी स्पेशल रखा है. पढ़ें बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

शाहरुख ने परिवार संग डाला वोट, फैन्स ने पूछा- अबराम यहां क्या कर रहा है?

मुंबई में आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान चल रहा है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने वोटिंग की. शाहरुख खान अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे. कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटे आर्यन के साथ मतदान किया. परिवार के साथ शाहरुख बाहर निकले तो साथ में 11 साल के अबराम को भी यूजर्स ने नोटिस किया. अबराम को देख यूजर्स चौंक गए क्योंकि मतदान केंद्र एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ वोट डालने वाला व्यक्ति ही जा सकता है. ऐसे में शाहरुख का छोटे बेटे अबराम को वोटिंग बूथ तक लाना यूजर्स को अखर रहा है. कह रहे हैं- अबराम यहां क्या कर रहा है. 

बेबी बंप संभालते हुए वोट डालने पहुंचीं दीपिका, चलने में हुई परेशानी, रणवीर ने संभाला

Advertisement

पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी वोट किया. पोलिंग बूथ के बाहर दोनों को देखते ही पैप्स ने घेर लिया.

बधाई हो! एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे का रखा संस्कृत में ये खास नाम

बधाई हो...! बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.

गुस्से में पोल‍िंग बूथ से बाहर निकलीं गौहर खान, मैनेजमेंट से परेशान, फ‍िर डाला वोट

आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज का मतदान किया गया. लोकतंत्र के इस सबसे त्योहार में लगभग सभी सेलेब्रिटीज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. शाहरुख खान-अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव और टीवी के भी कई सेलेब्रिटीज ने वोट डाला. फेमस एक्ट्रेस और शो होस्ट गौहर खान भी अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने पहुंची थीं. लेकिन वो पोलिंग बूथ से तमतमाती हुई बाहर निकलीं. आखिर ऐसा क्या हुआ?

5th Phase Voting के खास पल: बुजुर्ग फैन से मिले सलमान, रणबीर ने छुए प्रेम चोपड़ा के पैर, पोल‍िंग बूथ पर स्टार्स

मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान हुआ. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के लगभग हर सेलेब्रिटी ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दिन खत्म होते होते पोलिंग बूथ से कई शानदार पल भी देखने को मिले. सलमान खान और रणबीर कपूर ने भी वोट डाला. उनके वीडियोज वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स फिदा नजर आए. वहीं एकता कपूर का पिता जितेंद्र संग स्पेशल मोमेंट देखने को मिला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement