Advertisement

'फाइटर' में Hrithik Roshan संग कास्टिंग से खुश Deepika Padukone, बोलीं 'यही सही समय है'

दीप‍िका ने फिल्म में ऋत‍िक संग अपनी कास्ट‍िंग पर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी, कभी कभी ऐसा लगता है जैसे सिर्फ चाहत की बात नहीं है, पर कई और भी बातें होती हैं, सही स्क्र‍िप्ट, सही डायरेक्टर, आपकी जिंदगी का सही समय.'

दीप‍िका पादुकोण-ऋत‍िक रोशन दीप‍िका पादुकोण-ऋत‍िक रोशन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • फाइटर में ऋत‍िक संग दीप‍िका की पेयर‍िंंग
  • पहली बार साथ नजर आएंगे दोनों

दीप‍िका पादुकोण और ऋत‍िक रोशन, पहली बार साथ काम करने वाले हैं. दोनों फिल्म फाइटर में एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. जरा सोच‍िए, एक तरफ ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋत‍िक और दूसरी तरफ बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक दीप‍िका पादुकोण, दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर कितना धमाल मचाएगी. अपनी इस केमिस्ट्री पर दीप‍िका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना रिएक्शन दिया. 

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में दीप‍िका, ऋत‍िक के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के सवाल पर शरमा गईं. उन्होंने ब्लश करते हुए कहा 'क्या आपने हमें देखा है.' आगे उन्होंने ऋत‍िक के साथ अपने वर्क एक्सपीर‍ियंस पर बात की. दीप‍िका ने कहा- 'मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी, कभी कभी ऐसा लगता है जैसे सिर्फ चाहत की बात नहीं है, पर कई और भी बातें होती हैं, सही स्क्र‍िप्ट, सही डायरेक्टर, आपकी जिंदगी का सही समय. कई चीजों के आधार पर फैसला लेना होता है, तो हां, ये हम दोनों के साथ आने का सही समय है.' 

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava ने पार्टनर संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

ऋत‍िक के बर्थडे पर हुई थी फ‍िल्म की अनाउंसमेंट

फाइटर की अनाउंसमेंट पिछले साल ऋत‍िक रोशन के बर्थडे पर हुई थी. उन्होंने फिल्म की एक झलक दिखाते हुए ट्वीट किया 'MARFLIX विजन की एक झलक फाइटर के तौर पर! बेहतरीन कलाकार दीप‍िका पादुकोण के साथ काम करने का इंतजार. सिद्धार्थ आनंद के इस मजेदार सफर के लिए तैयार हूं.' 

Advertisement

येलो कलर के लहंगे में मुस्कुराती दिखीं Shehnaaz Gill, सादगी ने जीता दिल

ऋत‍िक-दीप‍िका की कास्ट‍िंग पर क्या बोले डायरेक्टर  

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में दीप‍िका और ऋत‍िक की कास्ट‍िंग पर अपनी राय साझा की थी. उन्होंने कहा था- 'ये मेरी जिंदगी का सबसे एक्साइट‍िंग मोमेंट में से एक है, जब मैं अपने दो फेवरेट स्टार्स को एक साथ लाउंगा. ऋत‍िक और दीप‍िका, पहली बार इंड‍ियन और ग्लोबल ऑड‍ियंस के सामने. मैं MARFLIX के सफर को शुरू करने के लिए रोमांच‍ित हूं, भारत का प्रोडक्शन हाउस जो एक्शन फिल्म मेक‍िंग के लिए समर्प‍ित है.'  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement