Advertisement

Cannes 2022: स्मोकी आई लुक-मेसी हेयर बन, कान्स रेड कारपेट पर Deepika Padukone ने ब्लैक गाउन में ढाया कहर

ब्लैक शिमरी गाउन में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती को देखकर दुनियाभर की निगाहें उनपर टिक गईं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक चर्चा में है. सोशल मीडिया पर दीपिका के फोटोज वायरल हो रहे हैं, फैंस एक्ट्रेस के इस अंदाज पर अपना दिल हार रहे है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • ब्लैक गाउन में दीपिका का स्टनिंग अंदाज
  • कान्स रेड कारपेट से दीपिका का न्यू लुक

....और दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को Ufff...कहने पर मजबूर कर दिया. जी हां, बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से एक नया लुक सामने आया है, यकीन मानिए इस लुक में दीपिका ट्रू डीवा लग रही हैं. 

ब्लैक गाउन में छाईं दीपिका

ब्लैक गाउन में दीपिका ने कान्स रेड कारपेट पर कहर बरपा दिया है. दीपिका Louis Vuitton के शिमरी एजी गाउन में रॉक कर ही हैं. वे इस ब्रांड की फर्स्ट इंडियन एम्बेसडर भी है. ब्लैक शिमरी गाउन में दीपिका की खूबसूरती को देखकर दुनियाभर की निगाहें उनपर टिक गईं.

एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक चर्चा में है. सोशल मीडिया पर दीपिका के फोटोज वायरल हो रहे हैं, फैंस एक्ट्रेस के इस अंदाज पर अपना दिल हार रहे है, भला इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. 

Advertisement

पाकिस्तान का 'कंट्रोवर्सी किंग' है करण जौहर के पीछे पड़ा सिंगर, लगे कई बैन 

Kangana Ranaut: 16 साल, 36 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, कुछ ऐसा रहा है कंगना रनौत का करियर 

खास है एक्ट्रेस का मेकअप

डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने ब्लैक स्मोकी आई मेकअप के साथ ड्रामेटिक लुक दिया. न्यूड लिपस्टिक, ब्लकर, हाईलाइटर का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लैम और Dewy रखा. एजी ड्रेस संग मेसी हेयर बन एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. 

 


कान्स रेड कारपेट पर दीपिका ने इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. कभी ब्लैक एंड गोल्डन सीक्वेन साड़ी तो कभी रेड क्लासी गाउन, एक्ट्रेस का हर लुक ड्रीमी रहा. सबसे खास बात यह है कि दीपिका 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर पहुंची हैं. ये सिर्फ एक्ट्रेस के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. 

Advertisement

अंत में यही कहेंगे कि दीपिका आप वाकई में छा गईं!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement