Advertisement

NCB के रडार पर दीपिका पादुकोण, ड्रग्स चैट पर जारी कर सकती हैं बयान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जल्द दीपिका को समन करने की खबरें आ रही हैं. करिश्मा को आज एनबीसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. यकीनन ही एनसीबी करिश्मा से दीपिका संग सामने आए उनके चैट पर बातचीत करेगी. इस ड्रग्स चैट पर एनसीबी करिश्मा से सवाल पूछेगी. 

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

ड्रग्स केस में एनसीबी की रडार पर अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आ गई हैं. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई है. ड्रग्स एंगल में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका ही छाई हुई हैं. कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कंगना रनौत ने भी दीपिका पर हमला बोला है.

रिपोर्ट है कि ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण जल्द अपना पक्ष रखते हुए बयान जारी कर सकती हैं. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के भी जल्द दीपिका को समन करने की खबरें आ रही हैं. करिश्मा को आज एनबीसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. यकीनन ही एनसीबी करिश्मा से दीपिका संग सामने आए उनके चैट पर बातचीत करेगी. इस ड्रग्स चैट पर एनसीबी करिश्मा से सवाल पूछेगी. 

Advertisement

बता दें, करिश्मा जया साहा की कंपनी क्वान की मैनेजर हैं. जया साहा सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही हैं. जया और करिश्मा साथ में काम करती हैं. आज एनसीबी जया और करिश्मा को साथ में बैठाकर पूछताछ कर सकती है. 

पढ़ें, करिश्मा-दीपिका की ड्रग्स चैट?
दीपिका चैट में करिश्मा से पूछ रही हैं, क्या तुम्हारे पास माल है. जवाब में करिश्मा ने कहा- हां. लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं... फिर करिश्मा ने कहा- अमित से भिजवा सकती हूं. इस पर दीपिका बोलीं -  यस, प्लीज. फिर करिश्मा कहती है- अमित लेकर जा रहा है. दीपिका पूछती हैं - हैश है ना? इस पर करिश्मा कहती है- हैश नहीं गांजा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement