Advertisement

नम्बर 2 पर Deepika Padukone, 4 पर Shah Rukh Khan, 'मोस्ट पॉपुलर स्टार' में नंबर 1 बनीं ये एक्ट्रेस

साल 2023 में शाहरुख ने ने एक के बाद एक 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. इस साल 2024 की लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने टॉप किया है. 'एनीमल', 'भूल भुलैया 3' और 'बैड न्यूज' जैसे शानदार फिल्मों का ये हिस्सा रही हैं.

तृप्ति डिमरी, दीपिका पादुकोण, ईशान खट्टर, शाहरुख खान तृप्ति डिमरी, दीपिका पादुकोण, ईशान खट्टर, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

हर साल The Internet Movie Database (IMDb) अपनी लिस्ट लेकर आता है, उन सेलेब्स की जो साल के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स में रहे. किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरीं. साथ ही कुछ बड़ा हासिल किया. साल 2023 में जब ये लिस्ट आई थी तो शाहरुख खान ने इसमें टॉप किया था. लेकिन इस बार वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

दूसरे और तीसरी नंबर पर कौन रहा?
साल 2023 में शाहरुख ने ने एक के बाद एक 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. इस साल 2024 की लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने टॉप किया है. 'एनि‍मल', 'भूल भुलैया 3' और 'बैड न्यूज' जैसे शानदार फिल्मों का ये हिस्सा रही हैं. दूसरा नंबर दीपिका पादुकोण को मिला है. ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' का ये हिस्सा रही थीं. प्लस दीपिका ने नन्ही राजकुमारी का इस साल स्वागत भी किया. वहीं, तीसरा स्थान ईशान खट्टर ने हासिल किया है. जो नेटफ्लिक्स के शो 'द परफेक्ट कपल' में नजर आए. 

चौथा, पांचवां और छठा नंबर शाहरुख खान, शोभिता धुलिपाला और शरवरी वाघ को मिला है. ये साल शरवरी के लिए खास रहा. इनकी बैक-टू-बैक 2 फिल्में आईं, 'महाराज' और 'मुंज्या'.

वहीं शोभिता ने नागा चैतन्य से शादी की, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. पिछले 3 साल से शोभिता, नागा को डेट कर रही थीं. अब दोनों शादी रचा चुके हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज और वीडियोज इस दौरान की वायरल रहीं. नागार्जुन ने भी बेटा और बहू की शादी की तस्वीरें शेयर कीं और इमोशनल नोट लिखा. 

Advertisement

नंबर सात इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन के खाते में गया. इनकी कोई फिल्म तो रिलीज नहीं हुई, लेकिन पब्लिक अपीयरेंस से इन्होंने पॉपुलैरिटी खूब हासिल की. इसके अलावा इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरें अभी भी मार्केट में तेज हैं. दोनों में से किसी ने भी इनपर रिएक्ट नहीं किया है.

आठवां स्थान समांथा रुथ प्रभु को मिला है जो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'सिटाडेलः द हनी बनी' में वरुण धवन के साथ नजर आईं. इसके अलावा नागा ने जब शोभिता के साथ दूसरी शादी रचाई तो समांथा का नाम भी इसमें घसीटा गया. जिसकी वजह से वो सुर्खियों में रहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement