
दीपिका पादुकोण सच में बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. इंडस्ट्री में इनके चर्चे दूर-दूर तक होते हैं. लुक को दीपिका पादुकोण काफी नेचुरल रखना पसंद करती हैं. फैशन सेंस भी इनका बेहद सिंपल लगता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं. आजकल यह स्पेन में हैं और फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्स्यत हैं. दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. स्पेन से दीपिका पादुकोण ने खुद की एक नो मेकअप फोटो शेयर की है जो फैन्स के बीच तर्चा में आई हुई है.
दीपिका पादुकोण ने शेयर की फोटो
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने खुद की नो मेकअप और नो फिल्टर फोटो शेयर की है. फैन्स इनकी नेचुरल ब्यूटी की तारीफ करने से नहीं झिझक रहे हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण कई बार बिना मेकअप के नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस फोटो से यह साबित होता है कि दीपिका पादुकोण को किसी मेकअप की जरूरत नहीं, क्योंकि उनकी स्किन काफी ग्लोइंग है. दीपिका पादुकोण एक नेचुरल ब्यूटी हैं. फोटो शेयर करने के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा कि हमेशा शाइन करना चुनो. नो फिल्टर, नो मेकअप.
दीपिका पादुकोण की इस फोटो को फैन्स पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आपको किसी मेकअप की जरूरत नहीं." एक और फैन ने लिखा, "कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है." एक तीसरी फैन ने पूछा कि दीपिका पादुकोण आप अपनी आईब्रोज कहां से कराती हैं. इनकी शेप कितनी अच्छी है. दीपिका पादुकोण स्पेन में 'पठान' की शूटिंग तो कर रही हैं, लेकिन उनकी सेट से कई फोटोज लीक हो चुकी हैं.
Pathaan के सेट से Deepika Padukone की ग्लैमरस फोटो लीक, येलो बिकिनी में दिखा टशन
फिल्म में इनके किरदार और लुक से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण को येलो बिकिनी में स्पॉट किया गया, जहां वह स्विमिंग पूल से बाहर निकलकर आ रही थीं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद संभाल रहे हैं. अगले साल जनवरी में यह फिल्म रिलीज होगी. शाहरुख खान भी कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैन्स को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.