Advertisement

Ranveer Singh को भूल गईं Deepika Padukone, फैंस ने लिए मजे, बोले- वो तुम्हें प्यार नहीं करती

मगर कपल का अंदाज हमेशा जरा जुदा रहता है. दोनों का अपना स्टारडम है, अपना जलवा है. दोनों की सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मगर दोनों ही कलाकार एक-दूसरे की टांग खींचने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं.

दीपिका और रणवीर दीपिका और रणवीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • रणवीर को भूल गईं दीपिका
  • एक्टर ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

बॉलीवुड के पॉवर कपल्स की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम जरूर जेहन में आता है. कपल एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और खूबसूरत बॉन्डिंग की झल्कियां फैंस संग शेयर करते रहते हैं. मगर कपल का अंदाज हमेशा जरा जुदा रहता है. दोनों का अपना स्टारडम है, अपना जलवा है. दोनों की सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मगर दोनों ही कलाकार एक-दूसरे की टांग खींचने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं.

Advertisement

दीपिका ने बढ़ाई रणवीर की बेचैनी

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने साल 2021 का अंत होते-होते एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं और बताया कि इस साल उन्होंने वो सारी चीजें की जिससे वे प्यार करती हैं. मगर इस दौरान वे रणवीर सिंह का नाम लेना भूल गईं. इसी बात पर रणवीर सिंह को बेचैनी हो गई. उन्होंने दीपिका की साल 2021 की अंतिम पोस्ट पर रिएक्ट किया है और इमोजी बनाकर पूछा मैं कहां हूं? 

दीपिका पादुकोण की पोस्ट

दीकिपा ने इंस्टाग्राम पर साल 2021 की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें खाने की डिशेज से लेकर घूमने की जगहें शामिल हैं. इसी के साथ दीपिका ने अपनी भी एक सिंपल जूम फोटो शेयर की हैं. फोटोज के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिख कि- साल के अंत में वो सारी फोटोज और चीजें जिन्हें मैंने प्यार किया. फूड, फ्लॉर्स और ट्रेवल. इस पर रिएक्ट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा- ERR. इसी के साथ उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनके कमेंट से साफ जाहिर था कि वे कहना चाह रहे हैं कि दीपिका उनका जिक्र करना भूल गईं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण की पोस्ट

फैंस ने लिए रणवीर के मजे

अब रणवीर की ये चिंता जब फैंस तक पहुंची तो फैंस ने भी उनके मजे लेने शुरू कर दिए. किसी ने उन्हें कहा कि- 'अब दीपिका आपसे प्यार नहीं करतीं'. कई सारे लोगों ने इसमें लाफिंग और सैड इमोजीस शेयर किए. वर्क फ्रंट की तरफ रुख करें तो दीपिका और रणवीर की फिल्म 83 हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं माना जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement