Advertisement

फोटो के चक्कर में छूट गई फोटोग्राफर की चप्पल, दीपिका ने कहा 'चप्पल तो ले लो', Video

पीवी सिंधु के जाने के बाद पैपराजी दोनों सेलेब्स ने एक साथ पोज देने की रिक्वेस्ट करने लगे. दीप‍िका और रणवीर पैपराजी को फोटोज देने के लिए राजी हो गए पर इससे पहले एक्ट्रेस की नजर एक फोटोग्राफर की चप्पल पर पड़ गई. दीप‍िका उनसे कहती हैं- 'आप अपनी चप्पल तो ले लो'.

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • पीवी सिंधु से दीप‍िका-रणवीर ने की मुलाकात
  • पैपराजी संग दीप‍ि‍का कन्वर्सेशन वायरल
  • एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर से चप्पल लेने को कहा

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शन‍िवार को बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ मुलाकात की. जब तीनों स्टार्स वर्ली स्थ‍ित Bastian रेस्तरां से निकल रहे थे तब पैपराजी ने तस्वीरों के लिए उन्हें घेर लिया. इस दौरान दीप‍िका और रणवीर ने किसी तरह पीवी सिंधु को उनकी कार में बिठाया. पीवी को विदा देने के बाद पैपराजी दीप‍िका और रणवीर को फोटो के लिए रिक्वेस्ट करने लगे. इस बीच एक फोटोग्राफर की चप्पल पर एक्ट्रेस की नजर पड़ गई. 

Advertisement

दीप‍िका का यह वीड‍ियो वायरल 

पीवी सिंधु के जाने के बाद पैपराजी दोनों सेलेब्स ने एक साथ पोज देने की रिक्वेस्ट करने लगे. दीप‍िका और रणवीर पैपराजी को फोटोज देने के लिए राजी हो गए पर इससे पहले एक्ट्रेस की नजर एक फोटोग्राफर की चप्पल पर पड़ गई. दीप‍िका उनसे कहती हैं- 'आप अपनी  चप्पल तो ले लो'. यह सुन फोटोग्राफर कहता है- ये मेरा नहीं है. दीप‍िका फिर मुस्कुराते हुए उन्हें कहती हैं- 'आपकी ही है'.

Into The Wild with Bear Grylls: अक्षय-रजनीकांत के बाद अब अजय देवगन होंगे रोमांचक सफर का हिस्सा

इतना कहकर वह चप्पल की ओर उंगली दिखाती हैं और फिर रणवीर की ओर पलटकर हंसने लगीं. पैपराजी के साथ दीप‍िका के इस इंटरैक्शन का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

जब डेट कर रहे शख्स को सरप्राइज देने विदेश गईं प्राची देसाई, हुआ कुछ ऐसा की अकेले किया हॉलीडे

Advertisement

दीप‍िका का क्लासी लुक 

इस खास ओकेजन के लिए पीवी सिंधु ने व्हाइट ड्रेस में कमाल की नजर आईं. वहीं दीप‍िका पादुकोण ने व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक पलाजो पैंट पहना था. उन्होंने गोल्डन हूप्स और बन हेयरस्टाइल के साथ एलीगेंट और क्लासी लुक कैरी किया था. रणवीर सिंह इस बार भी कूल और सैसी अंदाज में नजर आए. उन्होंने बटरफ्लाई प्र‍िंटेड शर्ट और डेनिम्स पहने थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement