Advertisement

तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं Deepika Padukone, पापा के बर्थडे पर बनाया खास प्लान

दीपिका पादुकोण कई बार इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो अपने पापा प्रकाश पादुकोण के बेहद करीब हैं. दीपिका की जिंदगी में कई पल ऐसे आये जब उन्होंने खुद को अकेला पाया. ऐसे में दीपिका की फैमिली उनकी ताकत बनकर सामने आई और उन्हें आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट किया.

दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • तिरुपति के दर पर दीपिका की अर्जी
  • पापा के दिन को बनाया खास

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लाइफ में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन अपने पेरेंट्स के लिये वक्त निकालना नहीं भूलतीं. खास कर जब बात उनके पापा के बर्थडे की हो. दीपिका सालों से उनके पापा प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) के जन्मदिन पर तिरुपति मंदिर जाती आ रही हैं. इस साल भी उन्होंने ये सिलसिला बरकरार रखा और मंदिर पहुंच कर भगवान का आर्शीवाद लिया. 

Advertisement

तिरुपति मंदिर पहुंचीं दीपिका
दीपिका पादुकोण जितना फोकस अपने काम पर करती हैं, उतना ही ध्यान अपने चाहने वालों का भी रखती हैं. अपनों की जिंदगी के खास मौके पर दीपिका को हमेशा भगवान का आर्शीवाद लेते देखा जाता है. पापा प्रकाश पादुकोण के स्पेशल दिन पर दीपिका ने उनके लिये एक स्पेशल प्लान बनाया था. पापा के बर्थडे वाले दिन दीपिका अपना सारा वक्त उन्हें ही देना चाहती हैं. इसलिये वो उस दिन किसी तरह की मीटिंग या शूट्स भी नहीं रखती हैं.

Udan Patolas Review: 'उड़न पटोलास' की बोरिंग कहानी देगी टेंशन, घिसी पीटी सीरीज से होगा टाइम खराब 

दीपिका पादुकोण पापा प्रकाश, मां और छोटी बहन अनीशा के साथ तिरुपति मंदिर गई थीं. ऐसे में पैपराजी को उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर का कैप्चर का मौका भी मिल गया. तिरुपति मंदिर से दीपिका और उनकी फैमिली की तस्वीरें सामने आईं हैं. फोटोज में दीपिका ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने पापा के साथ मंदिर परिसर में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

Ardh Review: अर्ध में छाए राजपाल यादव, रुबीना को पूरी फिल्म में सिर्फ तलाशते रह जाएंगे दर्शक

दीपिका पादुकोण कई बार इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो अपने पापा के बेहद करीब हैं. दीपिका की जिंदगी में कई पल ऐसे आये जब उन्होंने खुद को अकेला पाया. ऐसे में दीपिका की फैमिली उनकी ताकत बनकर सामने आई और उन्हें आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट किया. दीपिका पादुकोण को भगवान में भी काफी आस्था रखती हैं. इसलिये हर शुभ काम करने से पहले से उन्हें किसी ना किसी मंदिर में जरूर देखा जाता है. 

दीपिका के डैडी कूल को हमारी तरफ से भी हैप्पी वाला बर्थडे. Happy Birthday  Prakash Padukone!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement