Advertisement

Dasvi में Deepika Padukone का जिक्र, Abhishek Bachchan के 'Everybody loves Deepika' डायलॉग पर किया रिएक्ट

फिल्म दसवीं के ट्रेलर में एक डायलॉग देखने को मिला था जिसमें एक शख्स कहता है 'Ranveer loves Deepika'. इसके जवाब में अभिषेक बच्चन कहते हैं- 'Everybody loves Deepika'. दसवीं के ट्रेलर में अपना नाम मेंशन होने पर दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है. जानें क्या लिखा?

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 7 अप्रैल को रिलीज होगी दसवीं
  • जाट नेता बने दिखेंगे अभिषेक बच्चन
  • पिता अमिताभ को हुआ फक्र

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. तभी तो जिस फिल्म में वो नहीं होती उसमें भी उनके चर्चे होते हैं. हालिया उदाहरण फिल्म दसवीं का ही ले लीजिए. जिसमें दीपिका को मेंशन किया गया है. 

दीपिका पादुकोण का सामने आया रिएक्शन
ट्रेलर में एक डायलॉग देखने को मिला था जिसमें एक शख्स कहता है 'Ranveer loves Deepika'. इसके जवाब में अभिषेक बच्चन कहते हैं- 'Everybody loves Deepika'. दसवीं के ट्रेलर में अपने नाम का स्पेशल मेंशन दीपिका पादुकोण ने भी नोटिस किया. तभी तो एक्ट्रेस ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए उन्हें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा कहा.

Advertisement

'SRK+ का नाम ही काफी है...' Shah Rukh Khan का नया एड फैंस के बीच वायरल
 

दीपिका पादुकोण की पोस्ट

अभिषेक संग फिल्मों में दिखी हैं दीपिका 
दीपिका ने दसवीं के ट्रेलर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- थैंक्यू दसवीं की टीम इतना प्यार देने के लिए. आप लोगों को शुभकामनाएं देती हूं.  दीपिका का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है. मालूम हो, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और 'खेलें हम जी जान से' में काम किया था. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. 

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 6: बच्चन पांडे की हालत खराब, कमाई में लगातार गिरावट, 50cr कमाने के लिए संघर्ष जारी
 

बात करें फिल्म दसवीं के ट्रेलर की तो ये बुधवार को रिलीज किया गया था. इसमें अभिषेक बच्चन की उम्दा अदाकारी देखने को मिली. जाट नेता के रोल में अभिषेक बच्चन छाए. यामी गौतम और निम्रत कौर भी फिल्म का हिस्सा हैं. दसवीं के ट्रेलर में बेटे अभिषेक की शानदार एक्टिंग देखने के बाद उनके पिता अमिताभ बच्चन को एक्टर पर गर्व हो रहा है. अमिताभ ने बेटे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. अभिषेक की ये फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. 

Advertisement

तो देर किस बात की है, आप भी अभी से खुद को अभिषेक बच्चन की दसवीं देखने के लिए फ्री कर लीजिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement